Advertisement
बागडोगरा : ग्राम पंचायत पर तृणमूल का हुआ कब्जा
पंचायत चुनाव : गौतम देव ने किया इलाके के चहुंमुखी विकास का वादा पार्टी कार्यकर्ताओं ने मनायी होली व दिवाली एक साथ सीपीएम के सात और कांग्रेस के तीन सदस्य नहीं पहुंचे बागडोगरा : 40 साल बाद वाम मोर्चा के कब्जेवाली आठारोखाई ग्राम पंचायत पर तृणमूल ने आखिरकार कब्जा जमा लिया. बुधवार को आठारोखाई ग्राम […]
पंचायत चुनाव : गौतम देव ने किया इलाके के चहुंमुखी विकास का वादा
पार्टी कार्यकर्ताओं ने मनायी होली व दिवाली एक साथ
सीपीएम के सात और कांग्रेस के तीन सदस्य नहीं पहुंचे
बागडोगरा : 40 साल बाद वाम मोर्चा के कब्जेवाली आठारोखाई ग्राम पंचायत पर तृणमूल ने आखिरकार कब्जा जमा लिया. बुधवार को आठारोखाई ग्राम पंचायत में तृणमूल की ओर से अविश्वास प्रस्ताव पर सभा बुलायी गयी थी.
ग्राम पंचायत भवन में तलब सभा में तृणमूल की ओर से 19 सदस्य समय पर उपस्थित हुए. लेकिन सीपीएम के सात सदस्य एवं कांग्रेस के तीन सदस्य सभा में अनुपस्थित रहे. इससे तृणमूल को पूर्ण बहुमत मिल गया. लम्बे अरसे के बाद वाम मोर्चा को सत्ता से हटा पाने को लेकर तृणमूल कार्यकर्ताओं ने इलाके में होली दिवाली एकसाथ मनायी.
तृणमूल के जीत की खबर पर आठारोखाई में पार्टी जिला अध्यक्ष व मंत्री गौतम देव पहुंचे. उन्होंने बताया कि इलाके में अब विकास कार्यों की गती बढ़ेगी. खासकर निकासी व्यवस्था को नये सिरे से सजाया जायेगा. गौतम देव ने बताया कि यहां के ताराबाड़ी, रंगिया, शिवमंदिर बाजार, सत्येन बसु रोड, बीएड कॉलेज से कदमतला मोड़ के तमाम रास्तों को वह जानते है. यहां जलनिकासी एक बड़ी समस्या है.
साथ ही गांव के अंदर सड़कें जर्जर हैं. सड़कों को नये सिरे से बनवाया जायेगा. पेयजल समस्या का समाधान के लिए पीएचई से संपर्क किया जायेगा. रंगिया में डंपिंग ग्राउंड बनाया जायेगा. आठारोखाई इलाका एजुकेशन हब है. यहां विश्वविद्यालय के साथ ही कई शिक्षण संस्थाएं है. उन्होंने कहा कि शिवमंदिर एवं बागडोगरा इलाके से हटाये गये व्यवसायियों के पुनर्वास के लिए मार्केट कॉमप्लेक्स बनाया जायेगा.
इधर प्रिसाइडींग ऑफिसर के तौर पर बीडीओ के प्रतिनिधि विमल कुमार मार्डी, पंचायत कार्यालय सचिव विपुल घरामी उपस्थित थे. तृणमूल के 19 सदस्य समय पर सभा में उपस्थित हो गये. लेकिन सीपीएम के प्रधान असीत कुमार नंदी सहित 7 सदस्य व कांग्रेस के 3 सदस्य सभा में उपस्थित नहीं हुए. इससे तृणमूल को बहुमत से जीत मिल गयी.
इस तलबी सभा को लेकर पंचायत कार्यालय के सामने का रास्ता एवं सार्वजनिक खेल मैदान के एक हिस्सा तृणमूल कार्यकर्ताओं से पट गया. पंचायत रोड के तमाम दुकान बंद रही. पुलिस ने वाहनों की आवाजाही रोक दी. तृणमूल कार्यकर्ता पटाखा फोड़ते हुए होली में रम गये.
गाजे-बाजे के साथ विजय उत्सव मनाया गया. इस दौरान सीपीएम, कांग्रेस व भाजपा समर्थकों को तृणमूल में शामिल करने मे जिसने मुख्य भूमिका निभायी उस दुर्लभ चक्रवर्ती को माला पहनाकर जीत का जश्न मनाया गया. एसीपी प्रणव सिकदार एवं माटीगाड़ा थाना ओसी मृण्मय घोष की अगुवाई में विशाल पुलिस बल परिस्थिति को संभालने के लिए मौके पर उपस्थित रहा.
कार्यक्रम को लेकर कृष्ण चंद्र पाल, रंजन सरकार, भोला घोष सहित सिलीगुड़ी के दिग्गज तृणमूल नेता उपस्थित थे. हालांकि आठारोखाई अंचल अध्यक्ष निमाई घोष को नहीं देखा गया. आठारोखाई ग्राम पंचायत के पूर्व प्रधान असित कुमार नंदी ने कहा कि सीपीएम के 7 व कांग्रेस के 3 सहित 10 सदस्य तलबी सभा में उपस्थित होने के लिए तैयार हुए थे. लेकिन सुरक्षा के अभाव में नहीं गये. विरोधियों पर हमला करने की तृणमूल की योजना थी.
उन्होंने आगे बताया कि पुलिस ने रास्ते पर वाहनों की आवाजाही रोक दी. साथ ही इलाके के दुकानों को बंद करवा दिया. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि तलबी सभा के बाद तृणमूल समर्थकों ने बालासन स्थित सीपीएम के दलीय कार्यालय को तोड़ डाला है.
बीडीओ रुनु राय ने बताया कि उन्होंने प्रधान असित कुमार नंदी को चिट्ठी देकर दो दिनों के भीतर उप प्रधान को पदभार समझाने को कहा है. इसके बाद प्रधान पद के निर्वाचन के लिए चिट्ठी भेजी जायेगी. सितंबर में 10 से 12 तारीख के बीच नये प्रधान का चुनाव किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement