Advertisement
मालदा : युवती के साथ सौतेली मां ने की मारपीट
घर वालों की मर्जी के खिलाफ शादी करने पर दी सजा केश काटकर लोहे के रॉड से की गयी पिटाई मालदा : घर वालों की मर्जी के खिलाफ शादी करने पर बेटी के साथ मारपीट करने और उसका केश काट देने का आरोप सौतेली मां और परिवार के तीन पुरुष सदस्यों पर लगा है. बुधवार […]
घर वालों की मर्जी के खिलाफ शादी करने पर दी सजा
केश काटकर लोहे के रॉड से की गयी पिटाई
मालदा : घर वालों की मर्जी के खिलाफ शादी करने पर बेटी के साथ मारपीट करने और उसका केश काट देने का आरोप सौतेली मां और परिवार के तीन पुरुष सदस्यों पर लगा है.
बुधवार की सुबह यह घटना मालदा शहर के कृष्णपल्ली इलाके में घटी है. लोहे की रॉड से पिटायी किये जाने से उसे गंभीर चोट आयी है. फिलहाल उसका मालदा मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. पीड़ित युवती ने सौतेली मां समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने सौतेली मां विशाखा कर को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पीड़िता का नाम प्रियंका कर (22) है. एक साल पहले कृष्णपल्ली इलाके की निवासी इस युवती में जदूपुर इलाके के एक व्यवसायी स्वपन सिंह के साथ शादी की थी. शादी के बाद से ही उसका अपने मायके के साथ कोई संपर्क नहीं रह गया था. काफी दिनों के बाद प्रियंका का स्वनिर्भर समूह के एक काम से कृष्णपल्ली इलाके में आना हुआ.
यह खबर उसकी सौतेली मां और परिवार के अन्य सदस्यों को मिल गयी. इसके बाद प्रियंका को जिस घर में वह आयी थी, वहां से परिवार के लोग पकड़ ले गये. परिवार के लोगों ने उसकी लोहे के रॉड से पिटायी की और केस काट दिये.
जिसके घर में स्वनिर्भर समूह के काम से प्रियंका का आना हुआ था, उस महिला ने इंगलिश बाजार थाने को फोन करके घटना की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और प्रियंका को बचाकर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. बाद में पुलिस ने प्रियंका के सौतेली मां को गिरफ्तार कर लिया.
उसने आरोप लगाया है कि उसकी सौतेली मां के अलावा उसके परिवार के तीन अन्य सदस्य रतन कर, जयंत कर और लक्षण कर उसे जबरन उठा ले गये. इसके बाद उसपर अत्याचार किया गया. उसने परिवार वालों के मर्जी के खिलाफ शादी की थी, जिसका दंड दिया गया.
इंगलिश बाजार थाने के आइसी पूर्णेंदु कुंडू ने बताया कि पूरी घटना की जांच शुरू कर दी गयी है. एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और बाकी की तलाश की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement