Advertisement
केरल में बाढ़ पीड़ितों की मदद में सुस्त दिख रहा सिलीगुड़ी
सिलीगुड़ी : केरल में बाढ़ की भयावह त्रासदी के बाद पीड़ितों के मदद के लिए देश-दुनिया की ओर मदद की जा रही है. लेकिन केरल की मदद करने में सिलीगुड़ी अभी तक सुस्त दिखायी दे रही है. जबकि, इससे पहले नेपाल, जम्म कश्मीर, बिहार व अन्य जगहों में हुए कुदरत के कहर के बाद सिलीगुड़ी […]
सिलीगुड़ी : केरल में बाढ़ की भयावह त्रासदी के बाद पीड़ितों के मदद के लिए देश-दुनिया की ओर मदद की जा रही है. लेकिन केरल की मदद करने में सिलीगुड़ी अभी तक सुस्त दिखायी दे रही है. जबकि, इससे पहले नेपाल, जम्म कश्मीर, बिहार व अन्य जगहों में हुए कुदरत के कहर के बाद सिलीगुड़ी ने हमेशा पीड़ितों की मदद में बढ़-चढ़कर भूमिका अदा की है.
राजनैतिक और सामाजिक संगठनों द्वारा बड़े पैमाने पर आपदा पीड़ितों की मदद का सिलीगुड़ी का इतिहास रहा है, लेकिन इस बार केरल में बाढ़ पीड़ितों के मदद में माकपा, एसयूसीआइ जैसी वामपंथी राजनैतिक पार्टियों को छोड़कर अन्य कोई पार्टी पूरी ताकत के साथ आगे नहीं आयी है. सामाजिक संगठनों में भी पहले की घटनाओं की तरह सक्रियता नहीं दिख रही. हालांकि सिलीगुड़ी के कुछ सामाजिक संगठनों ने अब केरल के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए तैयारी शुरू की है.
लायंस क्लब के डिस्ट्रिक्ट 322 एफ के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर (डीजी) श्रवण चौधरी का कहना है कि डिस्ट्रिक्ट से जुड़े कई क्लबों द्वारा केरल में सहयोग किया जा रहा है. वैसे लायंस इंटरनेशनल 50 हजार डॉलर का आर्थिक सहयोग कर चुका है. और 50 हजार डॉलर भेजने की योजना है. यह एक लाख डॉलर की आर्थिक सहायता लायंस से जुड़े सभी क्लब सदस्यों के सहयोग से ही किया जा रहा है.
मारवाड़ी युवा मंच (मायुम) की सिलीगुड़ी इकाई के अध्यक्ष पवन राठी का कहना है कि देश में किसी भी जगह कुदरत का कहर हो या फिर पड़ोसी देश नेपाल में आया भूकंप, मायुम की सिलीगुड़ी इकाई ने पीड़ितों के सहयोग में अग्रणी भूमिका निभायी है. श्री राठी ने बताया कि केरल के लिए एक हजार किलो चाय, पानी की 10 हजार बोतलें, बड़े पैमाने पर दवाइयां सिलीगुड़ी इकाई की ओर से अभी तक भेजी जा चुकी हैं. केरल में सबसे अधिक जरूरत दवाइयों की है.
अभी और दवाइयां व अन्य जरूरी सामान जल्द भेजे जायेंगे. श्री राठी ने बताया कि मायुम के राष्ट्रीय महामंत्री उमेश गर्ग की अगुवाई पांच सदस्यीय एक टीम दो-एक दिनों में केरल रवाना होगी. इस टीम की रिपोर्ट के आधार पर हर जरूरत के सामान केरल भेजकर मदद की जायेगी. श्री राठी ने अन्य सामाजिक संगठनों को भी आगे आने और मायुम के साथ मिलकर केरल को मदद करने की गुजारिश की है.
विहिप के जिला इकाई के प्रवक्ता सुशील रामपुरिया ने बताया कि राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस), सेवा भारती, विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के लोग केरल में बाढ़ पीड़ितों का शुरू से ही भरपूर सहयोग कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि केरल के बाढ़ प्रभावित इलाकों में कई जगहों पर राहत शिविर लगाये गये हैं, जहां हजारों की तादाद में हर धर्म, जाति के लोगों को रखा गया है. श्री रामपुरिया ने बताया कि बाढ़ में फंसे लोगों को बचाने में भी स्वयंसेवकों की सराहनीय भूमिका रही है. सेवा भारती के बैंक एकाउंट के माध्यम से देश-दुनिया से समाजसेवी आर्थिक सहयोग केरल के लिए कर रहे हैं.
उत्तर बंग हिंदीभाषी समाज ने भी अब केरल में बाढ़ पीड़ितों की मदद करने के लिए कवायद शुरू कर दी है. यह जानकारी संगठन के अध्यक्ष संजय टिबड़ेवाल ने दी है. उन्होंने बताया कि संगठन और शिक्षण संस्थान एचबी विद्यापिठ के परस्पर सहयोग से केरल को मदद की जायेगी. इसके अलावा औद्योगिक संगठन सीआइआइ की उत्तर बंगाल इकाई के ओर से भी बड़े पैमाने पर जल्द केरल को सहयोग किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement