Advertisement
पंजाब नेशनल बैंक के एक ग्राहक का अकाउंट हैक
बालुरघाट : फिर एक ग्राहक का अकाउंट हैक कर 50 हजार रुपए उड़ा लिये गये. घटना बालुरघाट के मंगलपुर इलाके में घटी है. रविवार को बालुरघाट थाने में प्रताड़ित व्यक्ति ने शिकायत दर्ज करवायी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.जानकारी मिली है कि मंगलपुर निवासी पेशे से रसोइया माखन झा ने बालुरघाट के […]
बालुरघाट : फिर एक ग्राहक का अकाउंट हैक कर 50 हजार रुपए उड़ा लिये गये. घटना बालुरघाट के मंगलपुर इलाके में घटी है. रविवार को बालुरघाट थाने में प्रताड़ित व्यक्ति ने शिकायत दर्ज करवायी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.जानकारी मिली है कि मंगलपुर निवासी पेशे से रसोइया माखन झा ने बालुरघाट के पंजाब नैशनल बैंक अकाउंट से 50 हजार रुपए हैकरों ने उड़ा लिया. माखन झा विभिन्न कार्यक्रमों में भोजन पकाने का काम करता है.
कुछ दिन पहले उसके पास किसी व्यक्ति ने खुद को बैंक मैनेजर बताकर फोन किया व कहा कि उसका बैंक अकाउंट नंबर बताये. उसने नंबर बताया तो उससे कहा गया कि उसका अकाउंट बंद होने जा रहा है. अकाउंट चालु रखने के लिए उसके फोन में एक ओटीपी नंबर जायेगा. उस नंबर को बताये. माखन झा ने फोन पर अपना ओटीपी नंबर बता दिया.
कुछ दिनों बाद जब वह बैंक गया तो उसे पता चला की उसी दिन उसके अकाउंट से तीन बार में 50 हजार रुपए निकाल लिये गये है. इसके बाद रविवार को उसने बालुरघाट थानें में शिकायत दर्ज करवायी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
प्रताड़ित खोकन झा ने बताया कि उसे इंटरनेट के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. उसे जब कहा गया कि उसका अकाउंट बंद हो जायेगा तो वह डर गया. फिर उसे कहा गया कि रजिस्टर्ड फोन नंबर पर एक मैसेज जायेगा. उस नंबर को बताने पर अकाउंट चालु हो जायेगा. कुछ दिनों बाद जब वह बैंक गया तो उसे पता चला की 50 हजार रुपए उसके अकाउंट से गायब है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement