30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सितंबर के दूसरे सप्ताह में होगा सर्किट बेंच का उद्घाटन

जलपाईगुड़ी : रविवार को कलकत्ता हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के नेतृत्व में चार सदस्यीय न्यायिक प्रतिनिधिदल ने सर्किट बेंच के अस्थायी परिसर और आवास का जायजा लिया. परिसर के निर्माण से संतुष्ट चीफ जस्टिस ज्योर्तिमय भट्टाचार्य ने आज मंत्रियों और वरिष्ठ प्रशासकीय अधिकारियों के साथ बैठक भी की. बैठक में यह तय हुआ कि सितंबर […]

जलपाईगुड़ी : रविवार को कलकत्ता हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के नेतृत्व में चार सदस्यीय न्यायिक प्रतिनिधिदल ने सर्किट बेंच के अस्थायी परिसर और आवास का जायजा लिया. परिसर के निर्माण से संतुष्ट चीफ जस्टिस ज्योर्तिमय भट्टाचार्य ने आज मंत्रियों और वरिष्ठ प्रशासकीय अधिकारियों के साथ बैठक भी की.
बैठक में यह तय हुआ कि सितंबर के दूसरे सप्ताह में किसी तारीख को सर्किट बेंच का उद्धाटन किया जायेगा. पर्यटन मंत्री गौतम देव ने बताया कि यह चीफ जस्टिस का आखिरी निरीक्षण है. सर्किट बेंच के चालू होने की जानकारी मिलने पर हर संबंधित पक्ष उत्साहित है. इस रोज चीफ जस्टिस के नेतृत्व में न्यायाधीश नादिरा पाथारिया, विश्वनाथ समाद्दार और दीपंकर दत्त ने स्टेशन रोड स्थित सर्किट बेंच के अस्थायी परिसर का मुआयना किया. उल्लेखनीय है कि चार सदस्यीय न्यायिक प्रतिनिधिदल शनिवार की शाम को ही सिलीगुड़ी पहुंच गया था.
प्रतिनिधियों ने किराये पर लिये गये कई फ्लैटों का भी जायजा लिया.
उन्होंने राजबाड़ीपाड़ा में कॉम्पोजिट कॉम्प्लेक्स में सर्किट बेंच के कर्मचारियों के लिये आवासीय परिसर का भी जायजा लिया. वहां से प्रतिनिधिदल रेसकोर्सपाड़ा स्थित सिंचाई विभाग के तीस्ता भवन में मुख्य न्यायाधीश के अस्थायी आवास का निरीक्षण किया. सर्किट बेंच में विश्राम करने के बाद चीफ जस्टिस ने एक बैठक भी की जिसमें मुख्य रुप से पर्यटन मंत्री गौतम देव, कानून मंत्री मलय घटक, जिलाधिकारी शिल्पा गौरीसारिया, एसजेडीए चेयरमैन सौरभ चक्रवर्ती और लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए.
इस दौरान मुख्य न्यायाधीश ने मीडिया से कोई बात नहीं की. वहीं, प्रतिनिधिदल ने आवासीय परिसरों के लिये जरूरी सामान वगैरह के लिये ऑर्डर दिया. लाइब्रेरी के लिये काफी पुस्तकें लायी गयी हैं. अस्थायी परिसर के लिये कंप्यूटरीकरण के लिये सरकारी संस्थान वेबेल के प्रतिनिधियों से भी बात की गयी. यहां तक कि उद्धाटन की सारी प्रक्रिया के बारे में विस्तृत योजना की रुपरेखा बनायी गयी है.
मंत्री मलय घटक ने बताया कि उन्हें उम्मीद है कि प्रतिनिधिदल जल्द ही उद्धाटन की तारीख की घोषणा करेगा. मंत्री गौतम देव ने कहा कि मुख्य न्यायाधीश ने अस्थायी परिसर के निर्माण को लेकर खुशी जतायी है.
जलपाईगुड़ी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल कृष्ण बनर्जी ने कहा कि इस बार का दौरा पहले के दौरे से अलग है. इस बार काफी उम्मीद जगी है. जलपाईगुड़ी नगरपालिका के प्रतिनिधि के बतौर अध्यक्ष पार्षद सैकत चटर्जी ने कहा कि उत्तर बंगाल का लंबे समय से की जा रही आशा पूरी होने जा रही है. यह हम सभी के लिये गर्व का विषय है. पश्चिमबंग राज्य बार काउंसिल के सदस्य गौतम देव ने बताया कि हाईकोर्ट के फुल बेंच ने सर्किट बेंच की स्थापना को लेकर सहमति दे दी है. अब केवल तारीख की घोषणा का इंतजार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें