Advertisement
सिलीगुड़ी : मालगाड़ी के 20 डिब्बे हुए बेपटरी
सिलीगुड़ी : गुवाहाटी के निकट डिगारू एवं पानबाड़ी के बीच एक मालगाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने से न्यू जलपाईगुड़ी एवं उत्तर बंगाल सहित पूरे पूर्वोत्तर भारत में रेल सेवा पर भारी असर पड़ा है. पूर्वोत्तर सीमा रेलवे ने डेढ़ दर्जन से भी अधिक ट्रेनें रद्द कर दी है. वहीं नई दिल्ली से एनजेपी होकर गुवाहाटी एवं […]
सिलीगुड़ी : गुवाहाटी के निकट डिगारू एवं पानबाड़ी के बीच एक मालगाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने से न्यू जलपाईगुड़ी एवं उत्तर बंगाल सहित पूरे पूर्वोत्तर भारत में रेल सेवा पर भारी असर पड़ा है. पूर्वोत्तर सीमा रेलवे ने डेढ़ दर्जन से भी अधिक ट्रेनें रद्द कर दी है. वहीं नई दिल्ली से एनजेपी होकर गुवाहाटी एवं उससे आगे चलने वाली कई ट्रेनों को बीच में ही रोक दिया गया है. पूर्वोत्तर सीमा रेलवे के सीपीआरओ प्रणव ज्योति शर्मा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना शनिवार को करीब 11:30 बजे घटी है.
यह इलाका पूर्वोत्तर सीमा रेलवे के लामडिंग डिवीजन में आता है. मालगाड़ी के 20 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. इसकी वजह से रेलवे लाइन को काफी नुकसान पहुंचा है. रेल सेवा बहाल करने की कोशिश की जा रही है. लेकिन अभी इसमें समय लगेगा. उन्होंने आगे बताया कि 19 ट्रेनें अगले एक से दो दिनों के लिए रद्द कर दी गई है. इसमें लामडिंग अलीपुरद्वार इंटरसिटी एक्सप्रेस भी शामिल है. इस ट्रेन के रद्द होने से उत्तर बंगाल के लोग प्रभावित होंगे.
इस बीच 7 ट्रेनों को गुवाहाटी तथा अन्य स्टेशनों पर ही रोक देने का निर्णय रेलवे ने लिया है. श्री शर्मा ने बताया है कि नई दिल्ली से चलकर वाया एनजेपी सिलचर तक जाने वाली पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस गुवाहाटी तक जाएगी. इसी तरह से हावड़ा-डिब्रूगढ़ कामरूप एक्सप्रेस को भी गुवाहाटी में रोक दिया जाएगा. दिल्ली-डिब्रुगढ़ ब्रह्मपुत्र मेल को रंगिया में रोकने का निर्णय लिया गया है. रेल दुर्घटना का असर राजधानी एक्सप्रेस सहित कई मेल एक्सप्रेस ट्रेनों पर पड़ा है.
श्री शर्मा ने बताया है कि नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस न्यू बोंगाईगांव तक ही चलेगी. इसी तरह से डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध असम एक्सप्रेस दीमापुर तक तथा अगरतला-सियालदह कंचनजंगा एक्सप्रेस लामडिंग तक चलेगी. अगरतला-बेंगलुरु हमसफर एक्सप्रेस को भी लामडिंग में ही रोकने का निर्णय लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement