13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मालबाजार : कुत्ते के काटने से बच्चे के शरीर में फैला संक्रमण

इलाज में लापरवाही के आरोप में अस्पताल में हंगामा मालबाजार : कुत्ते के काटने से बीमार एक बच्चे के गलत इलाज के आरोप में चालसा के मंगलबाड़ी अस्पताल में शनिवार को भारी हंगामा हुआ. पुलिस व रैफ बुलाकर परिस्थिति को नियंत्रित किया गया. विभाग के उच्चाधिकारी भी मौके पर पहुंचे. स्थानीय सूत्रों से पता चला […]

इलाज में लापरवाही के आरोप में अस्पताल में हंगामा
मालबाजार : कुत्ते के काटने से बीमार एक बच्चे के गलत इलाज के आरोप में चालसा के मंगलबाड़ी अस्पताल में शनिवार को भारी हंगामा हुआ. पुलिस व रैफ बुलाकर परिस्थिति को नियंत्रित किया गया. विभाग के उच्चाधिकारी भी मौके पर पहुंचे.
स्थानीय सूत्रों से पता चला है कि 20 जुलाई को मेटेली ब्लॉक के विधाननगर ग्राम पंचायत इलाके के मुक्तार इस्लाम (4) नामक एक बच्चे को कुत्ते ने काटा था. परिवारवाले उसे मंगलबाड़ी अस्पताल लेकर गये. अस्पताल में बच्चे को वैक्सीन देना शुरू हुआ. चौथे वैक्सीन के लिए गत 22 अगस्त को परिवारवाले बच्चे को अस्पताल लेकर गये. लेकिन उस दिन बच्चे की शारीरिक स्थिति बिगड़ने लगी.
डॉक्टरों ने उसे माल सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में रेफर कर दिया. वहां से उसे उत्तरबंगाल मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया. लेकिन वहां भी स्थिति नहीं सुधरी तो परिवारवाले उसे सिलीगुड़ी के एक नर्सिंग होम में लेकर गये.
नर्सिंग होम में चिकित्सकों ने जांच के बाद परिवारवालों को बताया कि बच्चे के शरीर में वायरस का संक्रमण हो गया है, और उसे लौटा दिया. इसके बाद परिवारवाले बच्चे को लेकर मंगलबाड़ी अस्पताल पहुंचे. खबर पाकर विधाननगर इलाके से सैकड़ों लोगों ने अस्पताल पहुंचकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. परिस्थिति बिगड़ने पर पुलिस व रैफ को बुलाया गया. अतिरिक्त मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी तारक बर्मन मौके पर पहुंचे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें