Advertisement
गंगारामपुर : ड्रैगन फ्रूट की खेती करके आत्मनिर्भर बन रहे किसान
प्रशिक्षण से लेकर आर्थिक सहयोग भी मुहैया करा रहा विभाग गंगारामपुर : दक्षिण दिनाजरपुर जिला बागवानी विभाग ड्रैगन फ्रूट की खेती के लिए जिले के किसानों को प्रोत्साहन दे रहा है. पारंपरिक खेती से जहां किसानों को हमेशा नुकसान होने की शिकायत रहती है. वहीं जिले के किसानों को अलग तरह की खेती से आत्मनिर्भर […]
प्रशिक्षण से लेकर आर्थिक सहयोग भी मुहैया करा रहा विभाग
गंगारामपुर : दक्षिण दिनाजरपुर जिला बागवानी विभाग ड्रैगन फ्रूट की खेती के लिए जिले के किसानों को प्रोत्साहन दे रहा है. पारंपरिक खेती से जहां किसानों को हमेशा नुकसान होने की शिकायत रहती है. वहीं जिले के किसानों को अलग तरह की खेती से आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बागवानी विभाग सहयोग कर रहा है. इसके लिए प्रशिक्षण, फसल की बिक्री व आर्थिक सहयोग भी मुहैया करवायी जा रही है.
ड्रैगन फ्रूट एक स्वादिष्ट फल होने के साथ ही इसकी गुणवत्ता पर विश्व स्वास्थ्य संस्था ‘हू’ ने भी मुहर लगा दी है. यह मुख्यत: गर्म देशों अमेरिका, थाइलैंड, वियेतनाम, चीन, इंडोनेशिया में काफी लोकप्रिय है.
अब दक्षिण दिनाजपुर के 25 से 35 डिग्री सेल्सियस तापमान में भी इसकी खेती की जा रही है. 2010 से जिले में प्रयोगात्मक तौर पर ड्रैगन फ्रूट की खेती की जा रही है.
गंगारामपुर महकमा के बागवानी अधिकारी सुमन कर ने बताया कि बंसीहारी व गंगारामपुर ब्लॉक के दो किसान सरकारी सहयोग से 10 बीघा जमीन पर ड्रैगन फ्रूट की खेती कर रहे है. इसकी खेती के लिए प्रशिक्षण से लेकर उत्पादित फसल की बिक्री तक में सरकारी सहयोग किया जा रहा है. इसके साथ ही खेती के लिए आर्थिक सहयोग भी किया जा रहा है.
एक किसान ने बताया कि राणाघाट से पहले पौधे व प्रशिक्षण लेकर 2010 में काम शुरू किया. आज सरकारी सहयोग से और कई लोग इसकी खेती कर रहे है. साथ ही पौधा उगाकर जिले में बेचा जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सौभिक आलम ने बताया कि ड्रैगन फ्रूट में काफी मात्रा में विटामिन सी है. इस फल में लाइकोपिन होता है जो कैंसर का प्रतिरोधक है. डायविटीज नियंत्रित करता है. इसके साथ कई अन्य बीमारियों के प्रतिरोधक गुण इस फल में मौजूद है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement