Advertisement
20 अगस्त को नहीं अब 23 अगस्त को कोलकाता में होगी बैठक : भरत ठकुरी
दार्जिलिंग : 20 अगस्त नहीं, अब 23 अगस्त को चाय श्रमिकों के न्यूनतम मजदूरी को लेकर बैठक होगी. बता दें कि पहले से 20 अगस्त को न्यूनतम मजदूरी को लेकर कोलकाता के सचिवालय में एडवाइजरी कमेटी की बैठक होने वाली थी, लेकिन किसी कारणवश यह बैठक अब 23 अगस्त को होगी. यह जानकारी मोर्चा के […]
दार्जिलिंग : 20 अगस्त नहीं, अब 23 अगस्त को चाय श्रमिकों के न्यूनतम मजदूरी को लेकर बैठक होगी. बता दें कि पहले से 20 अगस्त को न्यूनतम मजदूरी को लेकर कोलकाता के सचिवालय में एडवाइजरी कमेटी की बैठक होने वाली थी, लेकिन किसी कारणवश यह बैठक अब 23 अगस्त को होगी. यह जानकारी मोर्चा के श्रमिक संगठन दार्जिलिंग तराई डुवार्स प्लांटेशन लेबर यूनियन के केन्द्रीय महासचिव भरत ठकुरी ने दी है.
उन्होंने दूरभाष पर हुई एक बातचीत में कहा कि पिछले दो-तीन दिन पहले तक 20 अगस्त को एडवाइजरी कमेटी की बैठक होनी थी, लेकिन अचानक किसी कारणवश यह बैठक टाल दी गई है. उन्होंने आगे कहा कि 23 अगस्त में होने वाली बैठक में दार्जिलिंग तराई डुवार्स प्लान्टेशन लेबर यूनियन के केन्द्रीय अध्यक्ष करूणा गुरुंग, महासचिव भरत ठकुरी, दार्जिलिंग महकमा समिति के अध्यक्ष बालम तमांग, मोर्चा के केन्द्रीय प्रवक्ता सूरज शर्मा आदि भाग लेंगे.
ये सभी लोग 22 अगस्त को कोलकाता के लिए रवाना हो जायेंगे. बातचीत के क्रम में श्री ठकुरी ने कहा कि 16 अगस्त को न्यूनतम मजदूरी पर सरकार और चाय बागान मालिकों के बीच बैठक हुई थी जिसमें हमलोगों को भी आमंत्रित किया गया था, लेकिन यह बैठक बेनतीजा रहा. इससे पहले न्यूनतम मजदूरी 176 रुपये देने की बात हुई थी लेकिन हमलोगों को यह मंजूर नहीं है. इसी को लेकर 23 को फिर से बैठक बुलाई गई है. आशा करते हैं कि इस बैठक में न्यूनतम मजदूरी पर बैठक सार्थक रहेगा. अगर ऐसा नहीं हुआ तो आने वाले दिनों में हमलोग सोचने को मजबूर होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement