Advertisement
बेटिकट यात्रियों के खिलाफ अभियान जारी, पांच करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला
सिलीगुड़ी : पूर्वोत्तर सीमा रेलवे बिना टिकट यात्रा करने वाले रेल यात्रियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान शुरू किया है. इसी क्रम में जुलाई महीने के दौरान मेल, एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा करने वाले 74 हजार 432 यात्रियों को पकड़ा गया. पिछले वर्ष जुलाई के दौरान 70 हजार 057 यात्रियों […]
सिलीगुड़ी : पूर्वोत्तर सीमा रेलवे बिना टिकट यात्रा करने वाले रेल यात्रियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान शुरू किया है. इसी क्रम में जुलाई महीने के दौरान मेल, एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा करने वाले 74 हजार 432 यात्रियों को पकड़ा गया. पिछले वर्ष जुलाई के दौरान 70 हजार 057 यात्रियों को पकड़ा गया था.
इस तरह से कहें तो पिछले साल के मुकाबले बिना टिकट यात्रियों की संख्या में 6.25 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुयी. पूर्वोत्तर सीमा रेलवे के सीपीआरओ प्रणव ज्योति शर्मा बताया कि इनलोगों से जुर्माने के रूप में 5.33 करोड़ रुपये भी वसूल किए गए, जो कि पिछले वर्ष जुलाई के दौरान एकत्रित 4.84 करोड़ की तुलना में 9.5 प्रतिशत अधिक है. उन्होंने आगे बताया कि अप्रैल-2018 से जुलाई- 2018 के दौरान 2 लाख 80 हजार 443 यात्रियों को ट्रेनों में अनियमित टिकट या टिकट के बिना यात्रा करते पकड़ा गया.
यह पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में लगभग 14 प्रतिशत अधिक है. इस अवधि के दौरान 1 9.24 करोड़ रूपए वसूले गये जो पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 22 प्रतिशत अधिक है.उन्होंने बताया कि पू.सी. रेलवे अधिकारी मेल एक्सप्रेस और यात्री ट्रेनों में नियमित रूप से औचक टिकट जांच अभियान चला रहे हैं. वर्ष 1989 के भारतीय रेलवे अधिनियम की धारा 137 के अनुसार, टिकट के बिना यात्रा, अनुचित टिकट या अनाधिकृत यात्रा करना दंडनीय अपराध है. जिसमें जुर्माने के साथ कारावास की भी सजा का प्रावधान है.
टिकट रहित यात्रा को हतोत्साहित करने के लिए, पूर्वोत्तर सीमा रेलवे प्रभागों के साथ-साथ मुख्यालयों के फ्लाइंग टिकट चेकिंग स्क्वाड द्वारा औचक टिकट जांच अभियान आयोजित किया जाता है.इसके लिए अधिकारियों को मुख्यालय और मंडल स्तर पर विभिन्न विभागों से मनोनीत किया जाता है. यह लोग रेलवे सुरक्षा बल और सरकारी रेलवे पुलिस के सहयोग के अभियान चलाते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement