19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भौमिक हत्याकांड : पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की थी हत्या, दूसरा आरोपी भी गिरफ्तार

सिलीगुड़ी : डेढ़ लाख रुपये की लालच में प्रेमिका के पति का गला तो रेत दिया लेकिन हाथ मे सिर्फ 2600 रुपया ही आया. इस घटना ने फिर से “लालच बुरी बला है” कहावत को चरितार्थ किया है. वारदात के एक महीने बाद सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट की न्यू जलपाईगुड़ी थाना पुलिस ने निताई भौमिक […]

सिलीगुड़ी : डेढ़ लाख रुपये की लालच में प्रेमिका के पति का गला तो रेत दिया लेकिन हाथ मे सिर्फ 2600 रुपया ही आया. इस घटना ने फिर से “लालच बुरी बला है” कहावत को चरितार्थ किया है. वारदात के एक महीने बाद सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट की न्यू जलपाईगुड़ी थाना पुलिस ने निताई भौमिक हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली है.
हत्याकांड की मास्टरमाइंड मृत निताई भौमिक की पत्नी सहित गला रेतने वाले उसके प्रेमी को भी गुरुवार रात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी रतन वर्मन को शुक्रवार जलपाईगुड़ी अदालत में पेश कर दिया गया है. अदालत ने आरोपी को जेल हिरासत में भेज दिया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते 11 जुलाई की रात निताई का गला रेतकर आरोपी रतन वर्मन अपने घर चेंगमारी इलाके में छिपा हुआ था. गुरुवार की रात पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया.
गिरफ्तार आरोपी रतन ने भी अपना गुनाह कबूल लिया है. न्यू जलपाईगुड़ी थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वारदात की रात रतन खिड़की से निताई के घर मे प्रवेश किया. फिर दोनों ने मिलकर सोये हुए निताई की गला रेत कर हत्या कर दी. उसके बाद रजाई में लपेटकर शव को पास वाली झाड़ी में फेंक दिया. पूरी वारदात को अंजाम देने के बाद रतन देररात खिड़की से बाहर निकल कर फरार हो गया. निताई की हत्या करने के लिए पूर्वी ने रतन को डेढ़ लाख रुपये देने का भी वादा किया था.
वादे के मुताबिक निताई की हत्या व शव को ठिकाने लगाने के बाद पूर्वी ने निताई का एटीएम कार्ड व पिन नंबर देकर रतन को विदा किया था. लेकिन निताई के एटीएम से रतन को मात्र 2600 रुपये ही मिले. घटना के बाद से ही रतन अंडरग्राउंड था, लेकिन पुलिस ने उसे ढूंढ निकाला.
यहां बता दें कि ठीक एक महीना पहले बीते 11 जुलाई को सिलीगुड़ी से सटे न्यू जलपाईगुड़ी थाना अंतर्गत फुलबाड़ी के कंचनबाड़ी निवासी निताई भौमिक रहस्यमय तरीके से लापता हो गया था.
12 जुलाई को उसकी पत्नी पूर्वी भौमिक भी अपने बेटे नयन को लेकर कहीं चली गई. फिर पांच दिन बाद पूर्वी लौटी और घर से कुछ सामान लेकर वापस चली गयी. पूर्वी की संदिग्ध गतिविधि व निताई को लापता पाकर स्थानीय लोगों ने सिलीगुड़ी के शास्त्री नगर निवासी निताई के माता-पिता व भाई को जानकारी दी. 20 जुलाई को निताई के छोटे भाई ने न्यू जलपाईगुड़ी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. इसके बाद 26 जुलाई को निताई भौमिक के घर से थोड़ी दूर एक झाड़ी से पुलिस को एक अज्ञात शव बरामद हुआ.
शव पूरी तरह से गल चुका था, जिसकी वजह से शिनाख्त भी नही हो पाई. बाद में 31 जुलाई को पुलिस ने पूर्वी को गिरफ्तार किया. इसके बाद पूर्वी ने प्रेमी के साथ मिलकर निताई की हत्या की बात कबूल कर ली. इस संबंध में सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के डिप्टी पुलिस कमिश्नर गौरव लाल ने बताया कि निताई भौमिक हत्याकांड के दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. गुरुवार की रात गिरफ्तार आरोपी रतन वर्मन को आप जलपाईगुड़ी अदालत में पेश कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें