Advertisement
सीपीएम कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज, जेल भरो आंदोलन के दौरान आंदोलकारियों ने ट्रेजरी भवन में की तोड़फोड़
बालुरघाट : सीपीएम के जेल भरो आंदोलन के दौरान गुरुवार को जिला प्रशासनिक भवन इलाके में माहौल गरम हो उठा. पुलिस ने आंदोलनकारियों पर जमकर लाठियां भाजीं. इस दौरान कई आंदोलनकारी जख्मी हो गये. सीपीएम कार्यकर्ताओं के डंडे और पथराव से पांच सिविक पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. इस दौरान सीपीएम के जिला सचिव नारायण […]
बालुरघाट : सीपीएम के जेल भरो आंदोलन के दौरान गुरुवार को जिला प्रशासनिक भवन इलाके में माहौल गरम हो उठा. पुलिस ने आंदोलनकारियों पर जमकर लाठियां भाजीं. इस दौरान कई आंदोलनकारी जख्मी हो गये. सीपीएम कार्यकर्ताओं के डंडे और पथराव से पांच सिविक पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. इस दौरान सीपीएम के जिला सचिव नारायण विश्वास, मानवेश चौधरी, अमित सरकार समेत कई नेताओं-कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया.
गुरुवार दोपहर बाद तीन-चार हजार की संख्या में वामपंथी कार्यकर्ता जुलूस निकालते हुए जिला प्रशासनिक भवन पहुंचे और भीतर घुसने लगे. पुलिस के रोकने पर आंदोलनकारियों ने प्रशासनिक भवन के निचले तल पर स्थित ट्रेजरी भवन में तोड़फोड़ की. उन्होंने खिड़कियों के शीशे और दरवाजा तोड़ दिया.
बैरीकेड तोड़कर भीतर घुसे आंदोलनकारी बैंड बजाकर वहीं पर नाचने लगे. इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज शुरू कर दिया. आंदोलन की अगुवाई सीपीएम का जिला नेतृत्व कर रहा था. आंदोलन की मुख्य मांगों में श्रमिकों के लिए न्यूनतम मजदूरी 18 हजार रुपये करने, किसानों के कर्ज की माफी आदि शामिल था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement