30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टी पार्क का भविष्य अधर में लटका

समस्या समाधान की उम्मीद कम सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी शहर के निकट माटीगाड़ा में प्रस्तावित टी पार्क का काम अधर में लटक गया है. वाम मोरचा के शासनकाल में इस टी पार्क के निर्माण का निर्णय लिया गया था. तत्कालीन एसजेडीए चेयरमैन अशोक भट्टाचार्य के पहल पर सिलीगुड़ी के तमाम चाय व्यवसायियों को यहां व्यवसाय के […]

समस्या समाधान की उम्मीद कम

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी शहर के निकट माटीगाड़ा में प्रस्तावित टी पार्क का काम अधर में लटक गया है. वाम मोरचा के शासनकाल में इस टी पार्क के निर्माण का निर्णय लिया गया था. तत्कालीन एसजेडीए चेयरमैन अशोक भट्टाचार्य के पहल पर सिलीगुड़ी के तमाम चाय व्यवसायियों को यहां व्यवसाय के लिए जमीन उपलब्ध कराने की योजना थी. एसजेडीए ने तब रेलवे से यह जमीन खरीदी थी और विभिन्न चाय व्यवसायियों को प्लाट आवंटित किया था.

इन प्लॉटों पर चाय व्यवसायी गोदाम बनाकर चाय भंडारण कर सकते थे. काफी व्यवसायियों ने इसके लिए जमीन ली और निर्धारित रुपये एसजेडीए में जमा कराये. लेकिन उन व्यवसायियों को जमीन का हस्तांतरण नहीं हो पाने के कारण एक भी गोदाम का निर्माण नहीं अभी तक नहीं हो सका है.

परिणामस्वरूप आज भी टी पार्क की जमीन वीरान पड़ी हुई है. इस संबंध में और अधिक जानकारी देते हुए माकपा नेता अशोक भट्टाचार्य ने बताया कि ममता बनर्जी के कारण इतना बड़ा अडंगा लगा है. एसजेडीए ने यह जमीन रेलवे से खरीदी थी और बाद में तत्कालीन रेल मंत्री ममता बनर्जी ने रेलवे की जमीन को सब लीज नहीं दिये जाने संबंधी आदेश पारित कर इस पूरी परियोजना को ही फेल कर दिया. उन्होंने कहा कि संभवत: तब ममता बनर्जी को यह पता नहीं था कि वह राज्य की मुख्यमंत्री बनेंगी.

श्री भट्टाचार्य ने आगे कहा कि राज्य में तृणमूल सरकार के सत्ता में आये हुए करीब तीन साल का समय हो चुका है. उसके बावजूद इस समस्या के समाधान की कोई कोशिश नहीं की गई. इसी तरह की कई अन्य परियोजनाओं का भी काम रूका हुआ है. विधान नगर स्थित पाइनएपल डेवलपमेंट सेंटर की हालत भी खस्ता है. वाम मोरचा के शासनकाल में इस सेंटर की स्थापना की गई थी. बाद में तृणमूल सरकार के सत्ता में आने के बाद तत्कालीन एसजेडीए चेयरमैन विधायक रूद्रनाथ भट्टाचार्य ने फिर से इसका उद्घाटन किया. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि उस उद्घाटन में लाखों रुपये बेवजह खर्च किये गये, लेकिन काम कुछ भी नहीं हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें