18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौ अगस्त को जेल भरो आंदोलन की तैयारी

जलपाईगुड़ी : नौ अगस्त को जेल भरो आंदोलन को सफल बनाने के लिए जलपाईगुड़ी जिले में जोरदार प्रचार किया जा रहा है. जलपाईगुड़ी जिले के विभिन्न स्थानों में हाट सभा, पथसभा, चंदा इकट्ठा सहित प्रचार कार्यक्रम आयोजित किया गया. सोमवार को सारा भारत कृषक सभा के जलपाईगुड़ी जिला सचिव आशीष सरकार ने पत्रकार सम्मेलन में […]

जलपाईगुड़ी : नौ अगस्त को जेल भरो आंदोलन को सफल बनाने के लिए जलपाईगुड़ी जिले में जोरदार प्रचार किया जा रहा है. जलपाईगुड़ी जिले के विभिन्न स्थानों में हाट सभा, पथसभा, चंदा इकट्ठा सहित प्रचार कार्यक्रम आयोजित किया गया. सोमवार को सारा भारत कृषक सभा के जलपाईगुड़ी जिला सचिव आशीष सरकार ने पत्रकार सम्मेलन में यह जानकारी दी.
आशीष सरकार ने बताया कि कृषक व खेत मजदूरों की हालत बहुत ही खराब है. फसल के दाम नहीं मिल रहे है. केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के जन विरोधी नीतिओं के कारण श्रमिक कृषक खेत मजदूर सहित आमलोगों का जीवन असहनीय हो गया है. कृषि व कृषक की आर्थिक सामाजिक स्थिति में सुधार के लिए सरकार की ओर से कोई पहल नहीं की गयी. ऋ ण के बोझ तले दबकर किसान आत्महत्या कर रहे है. खाद व बीज का दाम आसमान छू रहा है. सिंचाई का पानी नहीं है.
तिस्ता सिंचाई योजना का काम आज तक खत्म नहीं हो पाया है. स्वामी नाथन कमिशन के सिफारिश को कारगर नहीं किया गया. कृषि काम को छोड़ कर किसान व खेत मजदूर अन्य पेशे में जुड़कर बाहरी राज्य में जा रहे है. किसान व खेत मजदूरों के संगठित आंदोलन को भंग करने के लिए सरकार पुलिस व प्रशासन को अगणतांत्रिक रूप से इस्तेमाल कर रही है. कृषि व किसानों के सामाजिक विकास की मांग पर 9 अगस्त को जेल भरो आंदोलन चलाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें