12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी: चंपासारी में एक पर एक गिरीं 14 दुकानें

सिलीगुड़ी : शहर के सिर से एक बड़ा हादसा फिर टल गया. चंपासारी स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे गड्ढ़े पर खड़ी दुकानें अचानक ढह गयी. शनिवार सुबह अचानक एक साथ कई दुकाने ढहने से इलाके में खलबली मच गयी. दुकान गिरता देखकर व्यवसायियों की आंखे छलक गयी. जानकारी मिलते ही प्रधान नगर थाने की पुलिस […]

सिलीगुड़ी : शहर के सिर से एक बड़ा हादसा फिर टल गया. चंपासारी स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे गड्ढ़े पर खड़ी दुकानें अचानक ढह गयी. शनिवार सुबह अचानक एक साथ कई दुकाने ढहने से इलाके में खलबली मच गयी.
दुकान गिरता देखकर व्यवसायियों की आंखे छलक गयी. जानकारी मिलते ही प्रधान नगर थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची. इसके बाद राहत कार्य शुरू हुआ. शनिवार के पूरे दिन दुकानदार ढहे दुकानों से बचे-खुचे सामानों को निकालते रहे. इस घटना में कुल 13 दुकानें क्षतिग्रस्त हुयी है. करीब 50 लाख से अधिक के नुकसान का अनुमान लगाया गया है. चंपासारी मोड़ पर राष्ट्रीय राजमार्ग 31 के किनारे काफी दुकाने वर्षों से है. इनमें पूजन सामग्री, मिट्टी के बर्तन, इलेक्ट्रिक के सामान, होटल आदि की दुकाने हैं. ये सभी दुकाने सड़क किनारे गड्ढ़े पर बनी हुयी है.
दुकान के नीचे वर्ष भर जल जमाव होता है. गढ्ढ़े में काठ व बांस के जरिए सड़क के बराबर दुकाने बनायी गयी है. सभी दुकानें एक दूसरे से जुड़ी हुयी है. वर्षों से ये दुकानें इसी ढांचे पर खड़ी है. शनिवार की सुबह करीब 9 बजे दुकानें अचानक ढह गयी. पिछले कई दिनो से सिलीगुड़ी में लगातार बारिश हो रही है. जिससे दुकानों के नीचे जल जमाव का स्तर भी बढ़ा है. अधिक जल जमाव होने की वजह से खंबे के कीचड़ में धंसने से हादसा हुआ.इस प्रकार से बनी अन्य दुकानों के भी धसने की आशंका से दुकानदार तथा यहां के लोग परेशान हैं.
किनकी दुकानें ढहीं
क्षतिग्रस्त दुकानदारों में काजल देव, शंभूनाथ कर, प्रशांत साहा, जयंत साहा, राम भवाल, सुरभी बेकारी, दिनेश प्रसाद, आनंद कुंडू, पवित्र बनर्जी, मधु देबनाथ, सरस्वती बाला, निरंजन घोष, परशुराम प्रसाद व दिलीप साहा शामिल है.
चंपासारी व्यवसायी समिती के सचिव शंभू कर ने बताया कि दुकान के नीचे खंभा धसने या टूटने की वजह से हादसा हुआ है. कुल 14 दुकानें ढह गयी हैं. सभी दुकानों में सामान भरे पड़े थे. एक-एक दुकान में करीब ढ़ाई से तीन लाख का सामान होने की संभावना है. हादसा होते ही बिजली विभाग ने चंपासारी इलाके का कनेक्शन काट दिया. स्थानीय दुकानदार, पुलिस व अन्य लोगों की सहायता से दुकानों से बचा सामान बाहर निकाला गया है.
मेयर ने दिया जांच के आदेश
इस हादसे से सिलीगुड़ी नगर निगम पर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं. यह दुकाने पिछले कई वर्षों से इसी ढांचे पर राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे खड़ी हैं. लेकिन इनकी तरफ निगम ने एक बार भी आंख उठाकर नहीं देखा. हादसा होते ही सिलीगुड़ी निगर निगम के मेयर अशोक भट्टाचार्य ने हादसे की जांच कराने का आश्वासन दिया है. इससे पहले दुकानों के ढांचे व अन्य बातों को लेकर जांच व कार्यवायी की गयी होती तो आज दुकानदारों को नुकसान नहीं होता. हादसे की जानकारी मिलते ही निगम के मेयर अशोक भट्टाचार्य भी घटना स्थल पर पहुंचे. क्षतिग्रस्त दुकानों का जाएजा लेने के बाद उन्होंने कहा कि कुल 13 दुकाने ढही है. हादसे की जांच करायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें