Advertisement
सर्किट हाउस के निर्माणाधीन भवन का रास्ता कीचड़मय, रास्ते का काम जल्द पूरा करने का दिया निर्देश
ज्लपाईगुड़ी : जलपाईगुड़ी में कलकत्ता हाईकोर्ट के सर्किट बेंच के अस्थायी ढांचा का काम देखने के दौरान पर्यटन मंत्री गौतम देव ने अपना आपा खो दिया. सर्किट हाउस के प्रवेश द्वार के सामने रास्ते की हालत कीचड़ से भरा है. इसे देखकर मंत्री लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर पर भड़क गये. शनिवार को मुख्य न्यायाधीश […]
ज्लपाईगुड़ी : जलपाईगुड़ी में कलकत्ता हाईकोर्ट के सर्किट बेंच के अस्थायी ढांचा का काम देखने के दौरान पर्यटन मंत्री गौतम देव ने अपना आपा खो दिया. सर्किट हाउस के प्रवेश द्वार के सामने रास्ते की हालत कीचड़ से भरा है. इसे देखकर मंत्री लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर पर भड़क गये. शनिवार को मुख्य न्यायाधीश की अगुवाई में आठ न्यायाधीश जलपाईगुड़ी आने वाले है. इससे पहले ही इस सड़क को बना लिये जाने का इंजीनियरों को कड़ा निर्देश भी दिया.
शुक्रवार सुबह पर्यटनमंत्री गौतम देव सर्किट हाउस का मुआयना करने जलपाईगुड़ी पहुंचे. एक बैठक के बाद सर्किट हाउस के निर्माणाधीन दो अस्थायी भवन का मुआयने गये. सर्किट बेंच के मरम्मत का काम जहां चल रहा है, वहां प्रवेश मार्ग को जेसीवी से खोदकर टाइल्स बैठाया जा रहा है. बारिश के कारण उस रास्ते पर कीचड़ जमा हुआ है. इसे देखकर मंत्री गौतम देव इंजीनियरों पर बरस पड़े. उन्होंने कहा कि इतने दिनों से क्या कर रहे है. क्या न्यायाधीश इसी रास्ते से मुआयने पर जायेंगे. उन्होंने शुक्रवार शाम तक रास्ते का काम पूरा हो करने का निर्देश दिया. इंजीनियरों ने मंत्री को इसके लिए आश्वस्त किया.
मंत्री ने बताया कि शनिवार को कलकत्ता हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ज्योतिर्मय भट्टाचार्य की अगुवाई में 8 न्यायाधीशों का प्रतिनिधिदल जलपाईगुड़ी सर्किट बेंच के अस्थायी ढांचे का मुआयना करने आयेंगे. शुक्रवार को पर्यटन मंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ सर्किट हाउस में बैठक की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement