Advertisement
बारिश के गिरते पानी के बीच बढ़ने को विवश बच्चे
नागराकाटा : नागराकाटा ब्लॉक के लवर चेंगमारी सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों की हालत बरसात में दयनीय हो जाती है. बारिश में टूटे-फूटे क्षत से गिरते पानी के बीच पढ़ाई करने की मजबूरी है. वहीं विद्यालय परिसर में असामाजिक तत्व शराब पीकर खाली बोतल भी छोड़कर चले जाते हैं. विद्यालय को मंदिर का रूप […]
नागराकाटा : नागराकाटा ब्लॉक के लवर चेंगमारी सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों की हालत बरसात में दयनीय हो जाती है. बारिश में टूटे-फूटे क्षत से गिरते पानी के बीच पढ़ाई करने की मजबूरी है. वहीं विद्यालय परिसर में असामाजिक तत्व शराब पीकर खाली बोतल भी छोड़कर चले जाते हैं. विद्यालय को मंदिर का रूप माना जाता है. लेकिन यह विद्यालय गंदगी व असामाजिक तत्वों का अड्डा बन गया है.
जानकारी के अनुसार परिसर में फैली गंदगी व शराब की बोतलों को विद्यालय के शिक्षकों को साफ करना पड़ता है. अभी बरसात का समय है प्रतिदिन इलाके में बारिश हो रही है. लेकिन विद्यालय का हाल ऐसा है कि लगभग सभी श्रेणी के कक्ष छत टूटा होने के कारण से बारिश का पानी जम जाता है. ऐसे हालत में बच्चों को कक्ष से प्रतिदिन पानी को साफ करना पड़ता है.
विद्यालय के प्रधान शिक्षक किशोर लामा ने बताया कि हालत को देखकर हमें रोना आता है. तीन वर्ष पहले यह विद्यालय काफी सुंदर था. लेकिन सुरक्षा दीवार ना होने के कारण कुछ असामाजिक तत्व छत पर प्रतिदिन पत्थर फेंकते हैं. जिससे टीन में छेद हो गया है. अब तो टीन का छेद बड़ा आकार का हो गया है. जब बारिश होती है तो सारा पानी अंदर जमा हो जाता है. जिसके चलते बच्चों को दीवार में सटकर पढ़ाई करनी पड़ती है. हमारा विद्यालय रात होते ही असामाजिकतत्वों का अडा बन जाता है. प्रतिदिन दारु की बोतलें, गंदे-गंदे सामान को उठाते हुए विद्यालय को साफ करना पड़ता है.
इन सभी विषयों को लेकर हमलोगों ने प्रशासन एवं अन्य राजनीतिक संगठनों के समक्ष सुरक्षा दीवार बनाने की भी मांग की थी, लेकिन केवल आश्वासन के अलावे कुछ नहीं मिला. कुछ माह पहले आदिवासी विकास परिषद के राज्य कमेटी सभापति एवं आदिवासी टास्क फोर्स के चेयरमैन बिरसा तिर्की और तेजकुमार टोप्पो विद्यालय का निरीक्षण करने के लिए आए थे. उनलोगों ने विद्यालय की अवस्था को देखकर जल्द ही सुरक्षा दीवार बना देने का आश्वासन दिया था.
मगर आज तक कार्य नहीं हो सका. प्रधान शिक्षक किशोर लामा ने विद्यालय की छत एवं सुरक्षा दीवार जल्द से जल्द बनाने की मांग शिक्षा विभाग से की है. मेटली नागराकाटा सर्कल के विद्यालय निरीक्षक विजयचन्द्र राय ने कहा कि विद्यालय की अवस्था के बारे मुझे मालूम नहीं है. यदि ऐसा कोई बात होता है तो छानबीन कर इस उपर विभाग में जानकारी दिए जाने की बातें कही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement