Advertisement
प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने रची थी हत्या की साजिश
सिलीगुड़ी : 20 दिन बाद गुमशुदगी का मामला हत्या में तब्दील हो गया. हत्या की बात सामने आते ही फूलबाड़ी के कंचनबाड़ी इलाके में सनसनी फैल गयी. हत्याकांड की आरोपी पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हत्या में शामिल अन्य दो युवकों की तलाश पुलिस कर रही है. आरोपी महिला को पुलिस ने […]
सिलीगुड़ी : 20 दिन बाद गुमशुदगी का मामला हत्या में तब्दील हो गया. हत्या की बात सामने आते ही फूलबाड़ी के कंचनबाड़ी इलाके में सनसनी फैल गयी. हत्याकांड की आरोपी पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हत्या में शामिल अन्य दो युवकों की तलाश पुलिस कर रही है. आरोपी महिला को पुलिस ने मंगलवार को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश करके रिमांड पर मांगा. अदालत ने उसे रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया है.
बीते 11 जुलाई से कंचनबाड़ी निवासी निताई भौमिक लापता था. वह अपनी पत्नी पूर्वी भौमिक और 8 वर्षीय बेटा नयन के साथ रहता था. उसका दूसरा बेटा निप्पन अपने दादा-दादी के साथ सिलीगुड़ी के शास्त्री नगर में रहता है. निताई के लापता होने के अगले दिन 12 जुलाई को पूर्वी भी नयन को लेकर कहीं चली गयी. फिर पांच दिन बाद लौटी और घर से कुछ सामान आदि लेकर चली गयी. इसके बाद से उसका कोई पता नहीं था.
निताई भौमिक फूलबाड़ी स्थित एक नामी बिस्कुट फर्म में काम करता था. कई दिनों तक घर में ताला देखकर पड़ोसियों को संदेह हुआ. एक पड़ोसी ने निताई के माता-पिता को घटना की जानकारी दी. भाई गणेश भौमिक 20 जुलाई को कंचनबाड़ी पहुंचा. पड़ोसियों से बात करने के बाद उसने उसी दिन न्यू जलपाईगुड़ी थाने में निताई के लापता होने की प्राथमिकी दर्ज करायी. इसके बाद से पुलिस निताई, उसकी पत्नी पूर्वी और बेटा नयन की तलाश कर रही थी.
इसी बीच 26 जुलाई को निताई के घर से थोड़ी दूर पर एक झाड़ी में चीथड़ों में लिपटा एक सड़-गला शव मिला, जो शिनाख्त करने लायक नहीं था. शिनाख्त के लिए पुलिस ने शव का डीएनए टेस्ट कराने का निर्णय लिया. डीएनए टेस्ट की प्रक्रिया शुरू की गयी थी कि गत सोमवार को पूर्वी भौमिक पुलिस के हाथ लग गयी. उसके बयान में विसंगतियों के आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया. बाद में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
न्यू जलपाईगुड़ी थाना पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पूर्वी भौमिक का अवैध संबंध बन गया था. इस बात को लेकर पुर्वी और निताई में आये दिन विवाद होता था. अंत में पूर्वी ने निताई की हत्या का प्लान बनाया. 11 जुलाई की रात को उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया.
वारदात की रात पूर्वी का प्रेमी व उसका एक दोस्त निताई के घर पहुंचे. नयन के सोने के बाद किसी धारदार हथियार से निताई का गला रेत दिया गया. इसक बाद शव को रजाई, तोशक व बोरा में लपेट कर पास की झाड़ी में फेंक दिया. इसके बाद दोनों वहां से निकल गये. अगली सुबह पूर्वी भी अपने बेटे को लेकर इलाके से चली गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement