Advertisement
अंतर्राष्ट्रीय मानव तस्करी विरोध दिवस का आयोजन
कालिम्पोंग : अंतर्राष्ट्रीय मानव तस्कर खिलाफ दिवस सोमवार को कालिम्पोंग में भी विविध कार्यक्रमों के साथ आयोजित किया गया. मानव तस्करी के संबंध में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से कालिम्पोंग के प्रणामी बालिका विद्या मन्दिर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम को कालिम्पोंग पुलिस, मार्ग(मेनकाइंड इन एक्शन फॉर रूरल ग्रोथ) एवं एनएचपीसी ने सहयोग […]
कालिम्पोंग : अंतर्राष्ट्रीय मानव तस्कर खिलाफ दिवस सोमवार को कालिम्पोंग में भी विविध कार्यक्रमों के साथ आयोजित किया गया. मानव तस्करी के संबंध में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से कालिम्पोंग के प्रणामी बालिका विद्या मन्दिर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम को कालिम्पोंग पुलिस, मार्ग(मेनकाइंड इन एक्शन फॉर रूरल ग्रोथ) एवं एनएचपीसी ने सहयोग किया था. शहर में रैली निकालकर परिक्रमा के बाद टाउनहल में जनचेतना कार्यक्रम सम्पन्न हुआ.
कार्यक्रम में कालिम्पोंग जिलाधिकारी डा. विश्वनाथ प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित थे, वहीं विशिष्ट अतिथि कालिम्पोंग जिला पुलिस अधीक्षक ध्रुव ज्योति डे, प्रणामी स्कूल के प्रभारी रोमा मोक्तान, मार्ग के संयोजक निर्णय जोन छेत्री, अतिरिक्त जिला पुलिस अधिक्षक अतुल विश्वनाथ, एनएचपीसी के अधिकारी भी थे. जिलाधिकारी विश्वनाथ ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि जन चेतना के अभाव व आर्थिक समस्या के कारण मानव तस्करी होती है.
उन्होंने नागरिक समाज, पुलिस प्रशासन एवं सरकार द्वारा संयुक्त रूप में काम करने का आह्वान किया. वहीं विशिष्ट अतिथि ध्रुव ज्योति डे ने कहा कि समाज के लिए मानव तस्करी एक गम्भीर समस्या है. गरीबी, बेरोजगारी एवं बढ़ते तकनीकी विकास के कारण मानव तस्करी बढ़ने की बातें कहते हुये तस्करों को गिरफ्तार करने में काफी कठिनाई हो गयी है. इसमें सभी से सहयोग करने का आह्वान किया. मार्ग के संयोजक निर्णय जोन छेत्री ने 2010 से ही मानव तस्करी पर कार्य करने की बातें कही.
आज के कार्यक्रम में विद्यार्थी के बीच आयोजित प्ले कार्ड डिस्प्ले में फिलोमिना स्कूल प्रथम हुआ. मानव तस्करी विषय पर पावर प्वाइंट प्रेजेंटेसन में एसयूएमआई पहला, अगस्टिन दूसरा एवं वृन्दावन स्कूल को तीसरा स्थान मिला. प्रणामी बालिका विद्या मन्दिर के विद्यार्थी द्वारा नृत्य कार्यक्रम बीच मानव तस्करी रोकने में सहयोग देने वाले एक चालक एनोस थापा को आयोजक द्वारा सम्मान भी किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement