23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीजेपी को झटका, दो पंचायत सदस्य तृणमूल में शामिल

तृणमूल के सदस्यों की संख्या पांच से बढ़कर हुई सात ग्राम पंचायत में बीजेपी के आठ सदस्यों ने दर्ज की थी जीत जयगांव : कालचीनी ब्लॉक के दलसिंगपाड़ा ग्राम पंचायत से बीजेपी के विजयी दो पंचायत सदस्यों ने रविवार को सत्ताधारी तृणमूल का दामन थाम लिया. जिससे अब पंचायत में बीजेपी को जोरदार झटका लगा […]

तृणमूल के सदस्यों की संख्या पांच से बढ़कर हुई सात

ग्राम पंचायत में बीजेपी के आठ सदस्यों ने दर्ज की थी जीत
जयगांव : कालचीनी ब्लॉक के दलसिंगपाड़ा ग्राम पंचायत से बीजेपी के विजयी दो पंचायत सदस्यों ने रविवार को सत्ताधारी तृणमूल का दामन थाम लिया. जिससे अब पंचायत में बीजेपी को जोरदार झटका लगा है.

कुल 13 सीटों वाले इस प‍ंचायत में अब तृणमूल का कब्जा होना तय हो गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार कालचीनी ब्लॉक के दलसिंगपारा ग्राम पंचायत में उलटफेर के बाद हाल ही में सम्पन्न पंचायत चुनाव में दलसिंगपारा ग्राम पंचायत के 13 पंचायत सीट में से बीजेपी के 8 पंचायत सदस्य और तृणमूल के 5 सदस्य विजयी हुये थे. दलसिंगपाडा ग्राम पंचायत में बीजेपी का दखल तय माना जा रहा था. लेकिन एक बड़ा उलटफेर होने के बाद बीजेपी के दो विजयी पंचायत सदस्य सैमुएल मुंडा और सुजाता गोले लामा ने बीजेपी छोड़कर तृणमूल का दामन थाम लिया. इन दोनों पंचायत सदस्यों के बीजेपी से तृणमूल में शामिल होते ही अब दलसिंगपाडा ग्राम पंचायत में तृणमूल की पंचायत सदस्यों की संख्या 7 हो गयी है. जिससे अब दलसिंगपाडा ग्राम पंचायत में बोर्ड दखल तृणमूल का तय माना जा रहा है.

तृणमूल में शामिल होने वाले पंचायत सदस्य सैमुएल मुंडा ने कहा कि उनलोगों का नाता तृणमूल से बहुत पुराना है, वे लोग मां, माटी और मानुष की पार्टी का समर्थन करते हैं. हाल में सम्पन्न पंचायत चुनाव में उन्हें तृणमूल से टिकट नहीं मिला था. इसलिए वह बीजेपी से खड़े हुये थे और विजयी भी हुये. लेकिन उनका घर और पार्टी तो हमेशा से ही तृणमूल ही था. इसलिए वह घर वापसी कर रहे है. इधर दूसरे पंचायत सदस्य सुजाता लामा ने भी उन्हीं की बातों को दोहराया. लामा ने कहा कि वह भी शुरू से ही तृणमूल की समर्थक रही हैं. आधिकारिक तौर पर तृणमूल शामिल हो रही है.

उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास केवल मां, माटी, मानुष की पार्टी ही कर रही है, इसलिए तृणमूल में शामिल हुई है. इन दोनों पंचायत सदस्यों ने अपने समर्थकों के साथ कालचीनी तृणमूल पार्टी कार्यालय में अलीपुरद्वार जिला तृणमूल सभापति मोहन शर्मा के हाथों तृणमूल का झंडा ग्रहण कर शामिल हो गये. मोहन शर्मा ने कहा कि मां, माटी और मानुष की सरकार के कार्यों को देखते हुये सभी समर्थन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज हमारे अपने ही लोगों की घर वापसी हुई है. कालचीनी ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष असीम मजूमदार ने कहा कि हमारे अपने लोग रास्ता भटक गए थे और आज वह लोग वापस आ गए है. उन्होंने कहा इस प्रकार के अनेक भटके हुये लोग हैं. समय के अनुसार वे लोग तृणमूल में वापस हो रहे है. तृणमूल में शामिल होने के कार्यक्रम में कालचीनी ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष असीम मजूमदार, तिलक शर्मा, सुन्दर सिंह लामा आदि उपस्थित थे.

गोजमुमो छोड़कर तृणमूल में शामिल
मिरिक. अगले साल होने वाले लोकसभा को ध्यान में देखते हुये विभिन्न पार्टियों के कार्यकर्ताओं के पाला बदलने का सिलसिला जारी है. इसी को लेकर बुधवार को नोल डाडा मे टीएमसी की महत्वपूर्ण सभा आयोजित की गयी. नोल शाखा के अध्यक्ष कोशोर थापा के सभापतित्व में आयोजित सभा के दौरान मिरिक ब्लॉक अध्यक्ष अनिल छेत्री, युवा इकाई अध्यक्ष सोभन घीसिंग, उपाध्यक्ष शांता सुब्बा, सौरेनी समष्टि अध्यक्ष अनिल सुब्बा, सचिव निपेंद्र भारती, बिरेन खवास, सह सचिव पुण्य राई, सौरेनी ग्राम पंचायत संयोजक बृजेश राई, हिमाल बिश्व, शंत मणि तमांग, सुनील राई, प्रदीप तमांग विशेष रूप से उपस्थित थे. सभा के बाद गोजमुमो नोल डाडा शाखा समिति के सचिव अंजित थिंग, संजोक थिंग, बिक्रम राई, राजा छेत्री, बिंद्रे छेत्री, प्रजन छेत्री, रुपेश तमांग, सुक्मित राई, मन्दीप प्रज्वल थापा, सफल राई, अमीर थापा, समीर थापा, प्रमोद प्रधान, सुजित तमांग और अविन थापा ने टीएमसी का दामन थाम लिया. मिरिक महकमा समिति और सौरेनी समष्टि के पदाधिकारियों ने दलीय झंडा प्रदान किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें