तृणमूल के सदस्यों की संख्या पांच से बढ़कर हुई सात
कुल 13 सीटों वाले इस पंचायत में अब तृणमूल का कब्जा होना तय हो गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार कालचीनी ब्लॉक के दलसिंगपारा ग्राम पंचायत में उलटफेर के बाद हाल ही में सम्पन्न पंचायत चुनाव में दलसिंगपारा ग्राम पंचायत के 13 पंचायत सीट में से बीजेपी के 8 पंचायत सदस्य और तृणमूल के 5 सदस्य विजयी हुये थे. दलसिंगपाडा ग्राम पंचायत में बीजेपी का दखल तय माना जा रहा था. लेकिन एक बड़ा उलटफेर होने के बाद बीजेपी के दो विजयी पंचायत सदस्य सैमुएल मुंडा और सुजाता गोले लामा ने बीजेपी छोड़कर तृणमूल का दामन थाम लिया. इन दोनों पंचायत सदस्यों के बीजेपी से तृणमूल में शामिल होते ही अब दलसिंगपाडा ग्राम पंचायत में तृणमूल की पंचायत सदस्यों की संख्या 7 हो गयी है. जिससे अब दलसिंगपाडा ग्राम पंचायत में बोर्ड दखल तृणमूल का तय माना जा रहा है.
तृणमूल में शामिल होने वाले पंचायत सदस्य सैमुएल मुंडा ने कहा कि उनलोगों का नाता तृणमूल से बहुत पुराना है, वे लोग मां, माटी और मानुष की पार्टी का समर्थन करते हैं. हाल में सम्पन्न पंचायत चुनाव में उन्हें तृणमूल से टिकट नहीं मिला था. इसलिए वह बीजेपी से खड़े हुये थे और विजयी भी हुये. लेकिन उनका घर और पार्टी तो हमेशा से ही तृणमूल ही था. इसलिए वह घर वापसी कर रहे है. इधर दूसरे पंचायत सदस्य सुजाता लामा ने भी उन्हीं की बातों को दोहराया. लामा ने कहा कि वह भी शुरू से ही तृणमूल की समर्थक रही हैं. आधिकारिक तौर पर तृणमूल शामिल हो रही है.
उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास केवल मां, माटी, मानुष की पार्टी ही कर रही है, इसलिए तृणमूल में शामिल हुई है. इन दोनों पंचायत सदस्यों ने अपने समर्थकों के साथ कालचीनी तृणमूल पार्टी कार्यालय में अलीपुरद्वार जिला तृणमूल सभापति मोहन शर्मा के हाथों तृणमूल का झंडा ग्रहण कर शामिल हो गये. मोहन शर्मा ने कहा कि मां, माटी और मानुष की सरकार के कार्यों को देखते हुये सभी समर्थन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज हमारे अपने ही लोगों की घर वापसी हुई है. कालचीनी ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष असीम मजूमदार ने कहा कि हमारे अपने लोग रास्ता भटक गए थे और आज वह लोग वापस आ गए है. उन्होंने कहा इस प्रकार के अनेक भटके हुये लोग हैं. समय के अनुसार वे लोग तृणमूल में वापस हो रहे है. तृणमूल में शामिल होने के कार्यक्रम में कालचीनी ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष असीम मजूमदार, तिलक शर्मा, सुन्दर सिंह लामा आदि उपस्थित थे.