30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल जाते समय लापता हुए तीन किशोरों का सुराग नहीं

बच्चों के मानव तस्करों के चंगुल में फंसने की आशंका जता रहे हैं परिजन मालदा : स्कूल जाने के क्रम में लापता तीन छात्रों का दो दिन बाद भी कोई सुराग नहीं मिला. इस घटना से मानिकचक थाना अंतर्गत कोरिया-सुल्तानपुर इलाके में बेचैनी है. अपनी संतानों के लापता होने से तीनों परिवार बेहद परेशान हैं. […]

बच्चों के मानव तस्करों के चंगुल में फंसने की आशंका जता रहे हैं परिजन

मालदा : स्कूल जाने के क्रम में लापता तीन छात्रों का दो दिन बाद भी कोई सुराग नहीं मिला. इस घटना से मानिकचक थाना अंतर्गत कोरिया-सुल्तानपुर इलाके में बेचैनी है. अपनी संतानों के लापता होने से तीनों परिवार बेहद परेशान हैं. विद्यालय प्रबंधन ने तीनों छात्रों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी है. लापता तीनों छात्रों के नाम हैं मुकलेस नादाब, रबीउल मियां और नूर कलाम मियां. इन सभी की उम्र 13 से 14 साल के बीच है. ये सभी मानिकचक शिक्षा निकेतन उच्च विद्यालय में छठी कक्षा के छात्र हैं. इनमें से किसी के पिता भुटभुटी चालक तो किसी के दैनिक मजदूर हैं. पारिवारिक सूत्र के अनुसार, मानिकचक शिक्षा निकेतन उच्च विद्यालय के छात्रावास में रहकर तीनों पढ़ाई करते थे.
क्या है मामला
गुरुवार की शाम को छात्रावास की तरफ से तीनों के परिवारवालों को बताया गया कि अपने घर से तीनों छात्र नहीं लौटे हैं. उल्लेखनीय है कि बीच-बीच में तीनों छात्र घर भी जाया करते थे. उसके बाद ही तीनों की तलाश शुरू हुई. शुक्रवार की रात को मानिकचक थाने में विद्यालय के प्रधान शिक्षक ने इनकी गुमशुदगी की रपट दर्ज करायी. रबीउल मियां के पिता बाटारन मियां ने बताया कि एक ही इलाके में तीनों बच्चों के परिवार रहते हैं. दो दिनों से उन तीनों की तलाश की जा रही है. नूर कलाम मियां की मां राहेना बीबी का भी यही कहना है कि उनका बेटा जल्द से जल्द लौट आये. इस बीच, ग्रामीणों को आशंका है कि संभव है तीनों किशोर मानव तस्कर गिरोह के चंगुल में फंस गये होंगे.
इस मामले को हर पहलू से जांचा-परखा जा रहा है. संभव है कि तीनों छात्र अपनी इच्छा से भाग गये हों. इसके पहले भी ये छात्र छात्रावास से चले गये थे, फिर बाद में वापस भी आ गये.
ज्योति भूषण पाठक, प्रधान शिक्षक मानिकचक शिक्षा निकेतन
स्कूल के प्रधान शिक्षक ने तीन छात्रों के लापता होने की शिकायत दर्ज करायी है. घटना की छानबीन की जा रही है. अन्य थानों के साथ संपर्क किया गया है.
मानिकचक थाना पुलिस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें