Advertisement
ट्यूशन विवाद को ले एसडीओ से मिले अभिभावक
सिलीगुड़ी : प्राइवेट ट्यूशन पढ़ाने के आरोप में पिछले दिनों कई सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था. जिसका विरोध करते हुए सोमवार को सिलीगुड़ी अभिभावक मंच की ओर से कॉलेज पाड़ा स्थित डीआई ऑफिस का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया गया था. बाद में पुलिस की ओर से एसडीओ […]
सिलीगुड़ी : प्राइवेट ट्यूशन पढ़ाने के आरोप में पिछले दिनों कई सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था. जिसका विरोध करते हुए सोमवार को सिलीगुड़ी अभिभावक मंच की ओर से कॉलेज पाड़ा स्थित डीआई ऑफिस का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया गया था.
बाद में पुलिस की ओर से एसडीओ के साथ बैठक करने के आश्वासन के बाद आंदोलन उठा लिया गया. इसी सिलसिले में मंगलवार को सिलीगुड़ी अभिभावक मंच के बैनर तले छात्र-छात्राओं के अभिभावक हिलकार्ट रोड़ स्थित विवेकानंद भवन के सामने इकट्ठा होकर एसडीओ से मिले.
उल्लेखनीय है कि प्राइवेट ट्यूशन पढ़ाने को लेकर बीते कुछ महीनों से सरकारी शिक्षक तथा प्राइवेट शिक्षकों के बीच विवाद जारी है. सरकार के निर्देशानुसार कोई भी सरकारी शिक्षक प्राइवेट ट्यूशन नहीं पढ़ा सकता. जिसे लेकर पिछले दिनों वेस्ट बंगाल प्राइवेट ट्यूटर वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से सिलीगुड़ी के डीआई को ज्ञापन सौपा गया था. जिस आधार पर डीआई ने कई आरोपी शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया.
नोटिस जारी होने के बाद से ही छात्र-छात्राएं तथा उनके अभिभावक इसका विरोध कर रहे हैं. जिसे लेकर सोमवार को डीआई ऑफिस का घेराव कर घंटों तक धरना चला. पत्रकारों से बताचीत के दौरान शांतनु मजूमदार नामक एक अभिभावक ने बताया कि आने वाले कुछ महनों में मध्यमिक तथा उच्च माध्यमिक के लिए टेस्ट परीक्षा शुरु होने वाली है. डीआई द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी होने से ही कई शिक्षक आतंकित हैं.
इस फरमान के बाद विद्यालय के पढ़ाई लिखाई का वातावरण भी पूरी तरह से बिगड़ गया है. ऐसे ही अन्य कई समस्याओं के समाधान की मांग पर उन लोगों ने आज सिलीगुड़ी के एसडीओ से मुलाकात की. एसडीओ ने सात दिनों की मोहलत मांगी है तथा शिक्षा व्यवस्था को जारी रखने का निर्देश दिया है. श्री मजूमदार ने बताया कि अगर आने वाले सात दिनों में भी उनके समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे आंदोन का रास्ता अख्तियार करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement