Advertisement
सिलीगुड़ी: भू-माफियाओं पर लगातार गिर रही गाज
सिलीगुड़ी : सरकारी, गैर-सरकारी जमीन पर जबरन दखल को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के फरमान के बाद सिलीगुड़ी मेट्रॉपोलिटन पुलिस काफी सख्त रवैया अपना रही है. पुलिस कमिश्नर डॉ भरत लाल मीणा के सख्त निर्देश के बाद सभी थानों व चौकी के पुलिस अधिकारियों द्वारा जमीन का अवैध कारोबार करनेवाले भू-माफिया पर लगातार गाज गिर […]
सिलीगुड़ी : सरकारी, गैर-सरकारी जमीन पर जबरन दखल को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के फरमान के बाद सिलीगुड़ी मेट्रॉपोलिटन पुलिस काफी सख्त रवैया अपना रही है. पुलिस कमिश्नर डॉ भरत लाल मीणा के सख्त निर्देश के बाद सभी थानों व चौकी के पुलिस अधिकारियों द्वारा जमीन का अवैध कारोबार करनेवाले भू-माफिया पर लगातार गाज गिर रही है.
माटीगाड़ा, बागडोगरा व प्रधाननगर थाना के बाद अब भक्तिनगर थाना अंतर्गत आसीघर चौकी की पुलिस ने तीन कथित भू-माफिया को धर दबोचा. सोमवार की सुबह चौकी के प्रभारी सब-इंस्पेक्टर महेश सिंह के अगुवायी में पुलिस की टीम ने धर-पकड़ अभियान चलाकर कुख्यात भू-माफिया अनिल राय, तपन सिंह (सिन्हा) उर्फ तपू व पार्थ राय को गिरफ्तार कर लिया.
आसीघर इलाके के रहनेवाले तीनों आरोपियों को कल यानी मंगलवार को जलपाईगुड़ी जिला अदालत में पेश किया जायेगा. जहां पुलिस न्यायाधीश से तीनों को रिमांड में लेने के लिए अपील करेगी. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि तीनों को रिमांड में लेकर जमीन दखल को लेकर और भी तथ्य जुटाने का प्रयास करेगी. साथ ही गहन पूछताछ कर गिरोह से जुड़े अन्य भू-माफिया के नामों की सूची भी तैयार करेगी.इस बीच पिछले तीन से चार दिनो में जमीन को लेकर फर्जीवाड़ा करने वाले करीब 1 दर्जन भूमाफिया गिरफ्तार हो चुके हैं.
फर्जी कागजात बनाकर जमीन बेचने में माहिर
पुलिस आलाधिकारियों की माने तो तीनों फर्जी कागजात बनवाकर दूसरों की जमीन किसी अन्य को बेचने में काफी माहिर हैं. तीनों के विरुद्ध इस्टर्न बायपास, आसीघर, फाफड़ी, साहुडांगी, ठाकुरनगर, एनजेपी, घोड़ामोर, भालोबासा मोड़, आमबाड़ी, फूलबाड़ी व अन्य इलाकों में पब्लिक जमीन दखल कर अवैध तरीके से बेचने के विभिन्न थानों और पुलिस चौकियों में दर्जनों मामले दायर हैं. आसीघर पुलिस चौकी में तीन-चार दिनों के भीतर भी जमीन दखल को लेकर तीनों के विरुद्ध ताजा मामला दायर हुआ है.
आसीघर इलाके से तीन धराये, अबतक एक दर्जन गिरफ्तार
सिलीगुड़ी के फूलबाड़ी-कामरांगागुड़ी स्थित मिनी सचिवालय उत्तरकन्या से सटे वसुंधरा आवासन की सरकारी जमीन दखल का मामला भी एकबार फिर गरमा उठा है. आवासन के ब्लॉक ‘ए’ और ‘बी’ के बीच के एक टुकड़े की सरकारी जमीन को दखल मुक्त कराने के लिए बसुंधरा आवासन में रह रहे एक सामाजिक कार्यकर्ता पत्रकार पूरन चंद्र शर्मा ने आवाज बुलंद करनी शुरु कर दी है.
इसके लिए हाल ही में उन्होंने नये पुलिस कमिश्नर डॉ भरत लाल मीणा से उनके दफ्तर में मुलाकात की और दखल हुए जमीन को लेकर बीते अढ़ाई वर्ष से लड़ रहे कानूनी लड़ाई को लेकर सभी दस्तावेज उनको सौंपा. साथ ही पूरे घटनाक्रम की सच्चाई से भी उन्हें अवगत कराया. डॉ मीणा से मिले आश्वासन के बाद श्री शर्मा ने संतोष जताते हुए कहा है कि अगले वर्ष होलिका दहन का आयोजन बसुंधरा आवासन के वासिंदा संभवत: उसी जमीन पर कर सकेंगे. जहां दखल होने के बाद से ही होलिका दहन बंद है.
जमीन दखल मामले में ‘चुटकी’ का नाम आया
बसुंधरा आवासन की सरकारी जमीन दखल के मामले में स्थानीय तृणमूल कांग्रेस के नेता सह कथित भू-माफिया मोहम्मद आहिद ‘चुटकी’ के नाम का खुलासा हो रहा है.उसके खिलाफ थाने में कई मामले दर्ज हैं. विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त तथ्यों के बाद इस जमीन को लेकर कई चौंकाने वाले राज सामने आये हैं. मुख्यमंत्री की अति महत्वाकांक्षी परियोजना उत्तर बंगाल का मिनी सचिवालय उत्तरकन्या का निर्माण हुआ. तभी फूलबाड़ी के कामरांगागुड़ी स्थित एक ग्रामीण बस्ती को उजाड़ा गया.
उस दौरान बस्ती में रहनेवाले कई परिवार को राज्य सरकार ने दूसरे जगह स्थानांतरित किया तो कई परिवार को मुआवजा दिया. मुआवजा मिले ऐसे ही एक गरीब परिवार से चुटकी पर लाखों रुपये ऐंठ लेने का आरोप है. बदले में उसी इलाके में स्थित बसुंधरा आवासन की ‘ए’ और ‘बी’ ब्लॉक के बीच की खाली जमीन जबरन दखल कर अवैध तरीके से उक्त परिवार को फरवरी 2016 में बेच दी गयी. इस घटनाक्रम के बाद आवासन में रहनेवाले दोनों ब्लॉक के 140 परिवार एकजूट हुए और बसुंधरा आवासन आवासिक कल्याण समिति सेटेलाइट टाउनशीप की ओर से 2016 के पांच फरवरी को तत्कालीन एनजेपी पुलिस चौकी में मामला दायर कराया गया.
इसके बाद कमेटी की ओर से पुलिस कमिश्नरेट के तत्कालीन पुलिस कमिश्नर के अलावा जिला अधिकारियों को भी अवगत कराया गया. लेकिन अब-तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी. जमीन दखल के आरोप को लेकर चुटकी से संपर्क साधा गया लेकिन मोबाइल का स्विच ऑफ होने की वजह से संपर्क नहीं हो सका. चुटकी को काफी नजदीक से पहचानने वालों की माने तो जब से सरकारी व गैर-सरकारी जमीन दखल का मामला गरमाया है तभी से वह अंडरग्राउंड हो गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement