दार्जिलिंग : गोरामुमो अध्यक्ष मन घीसिंग ने पार्टी कार्यकर्ता और समष्टि के नेताओं के साथ मुलाकात करने का अपना कार्यक्रम और तेज कर दिया है. इसी क्रम में सोमवार को दार्जिलिंग के पांच समष्टियों के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ गोरामुमो अध्यक्ष मन घीसिंग ने करीब दो घंटे से अधिक समय तक बातचीत की. इसकी […]
दार्जिलिंग : गोरामुमो अध्यक्ष मन घीसिंग ने पार्टी कार्यकर्ता और समष्टि के नेताओं के साथ मुलाकात करने का अपना कार्यक्रम और तेज कर दिया है. इसी क्रम में सोमवार को दार्जिलिंग के पांच समष्टियों के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ गोरामुमो अध्यक्ष मन घीसिंग ने करीब दो घंटे से अधिक समय तक बातचीत की. इसकी जानकारी गोरामुमो नेता वाइ लामा ने दी है.
शहर के डॉ. जाकिर हुसैन रोड स्थित गोरामुमो के केन्द्रीय कार्यालय में हुये भेटवार्ता में श्री घीसिंग ने समष्टि के नेताओं को छठी अनुसूची के बारे में लोगों को जागरुक कराने का निर्देश दिया. इन नेताओं ने श्री घीसिंग का निर्देश मानते हुए जनता जर्नादन को छठी अनुसूची बारे में बताने का वचन दिया है.
दूसरी ओर गोरामुमो के युवा इकाई ने कार्सियांग बाजार के विभिन्न क्षेत्रों में छठी अनुसूची के बारे में व्यापक रूप में पोस्टरबाजी की है. युवा इकाई के वरिष्ठ नेता संजोग गुरूंग के नेतृत्व में कर्सियांग बाजार के विभिन्न क्षेत्रों में चिपकाये गये पोस्टरों में केन्द्र सरकार से कहा है कि अगर गोरखालैंड का गठन संभव नहीं है, तो छठी अनुसूची को लागू की जाये. इस पोस्टर के द्वारा संवैधानिक जीटीए को शीघ्र खारिज करने आदि की मांग की गई है.