Advertisement
सिलीगुड़ी : गोशाला की जमीन पर कब्जा करनेवाला भी धराया
सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी के निकट सालबाड़ी के गौशाला की जमीन दखल के मामले में आखिरकार प्रधाननगर थाना की पुलिस ने मुख्य तीन आरोपियों में से एक रोशन चौहान को धर दबोचा और सलाखों के पीछे पहुंचा दिया. थाना के इंस्पेक्टर पंकज थापा के अगुवाई में पुलिस टीम ने बीती रात को सालबाड़ी इलाके से गिरफ्तार किया. […]
सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी के निकट सालबाड़ी के गौशाला की जमीन दखल के मामले में आखिरकार प्रधाननगर थाना की पुलिस ने मुख्य तीन आरोपियों में से एक रोशन चौहान को धर दबोचा और सलाखों के पीछे पहुंचा दिया. थाना के इंस्पेक्टर पंकज थापा के अगुवाई में पुलिस टीम ने बीती रात को सालबाड़ी इलाके से गिरफ्तार किया. उसका घर भी सालबाड़ी इलाके में ही बताया जा रहा है.
रविवार को पुलिस ने उसे सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया. जहां न्यायाधीश ने उसकी जमानत याचिका खारिज कर दो दिनों के पुलिस रिमांड में भेज दिया. अब पुलिस गोशाला की जमीन को जबरन दखल करने के मामले में रोशन से पूछताछ कर जरूरी जानकारियां हासिल कर रही है. साथ ही गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की भी पूरी जानकारी जुटा रही है. इस मामले में पुलिस कथित बटाईदारों चैतु उरांव व मंगल की भी तलाश कर रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही दोनों भी सलाखों के पीछे होंगे.
श्री दार्जिलिंग-सिलीगुड़ी गौशाला कमेटी के सचिव बनवारी लाल करनानी ने सालबाड़ी में गोशाला की चहारदीवारी तोड़कर खाली जमीन पर झोपड़ी बनवाकर जबरन दखल करने व छह गाय गायब किये जाने को लेकर प्रधाननगर थाना में गत चार जुलाई को चैतु उरांव, मंगल व रोशन चौहान के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दायर किया था. इससे पहले 28 जून को भी असामाजिक गतिविधि को लेकर लिखित शिकायत थाना में दर्ज करायी गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement