Advertisement
पुलिस को देनी होगी किरायेदारों की जानकारी
जयगांव : किराए के मकान में रह रहे लोगों कि उपयुक्त जानकारी मकान मालिक तथा पुलिस के पास हो इसको लेकर जयगांव में आज एक बैठक की गई. इस बैठक में जयगांव के एएसपी गणेश विश्वास, थाना प्रभारी दीपंकर साहा के अलावा शहर के कारोबारी एवं मकान मालिक उपस्थित थे. बैठक को संबोधित करते हुए […]
जयगांव : किराए के मकान में रह रहे लोगों कि उपयुक्त जानकारी मकान मालिक तथा पुलिस के पास हो इसको लेकर जयगांव में आज एक बैठक की गई. इस बैठक में जयगांव के एएसपी गणेश विश्वास, थाना प्रभारी दीपंकर साहा के अलावा शहर के कारोबारी एवं मकान मालिक उपस्थित थे.
बैठक को संबोधित करते हुए एएसपी गणेश विश्वास ने कहा की जयगांव शहर भारत भूटान सीमा पर स्थित है. यह शहर काफी संवेदनशील है. यहां नेपाल तथा भूटान से भी काफी लोग आकर किराए के मकान में रहते हैं .सुरक्षा के दृष्टिकोण से यह जरूरी है कि सभी किरायेदारों की जानकारी मकान मालिक के साथ-साथ पुलिस को भी हो. उन्होंने सभी मकान मालिकों से किरायेदारों की उचित जानकारी प्राप्त कर थाने में जमा कराने के लिए कहा. इसके लिए मकान मालिकों को पुलिस की ओर से फार्म भी दिए गए.
उन्होंने कहा कि ऐसा करना सभी के हित में है. अगर ऐसा नहीं होता है तो किराएदार तथा मकान मालिक को भी असुविधा होगी.इसलिए सभी को किरायेदारों की पूरी जानकारी थाने को देनी होगी.इस संबंध में जयगांव मर्चेंट एसोसिएशन के सचिव आर एस गुप्ता ने कहा है कि पुलिस का यह कदम सराहनीय है. जयगांव शहर सीमाई शहर है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस ने यह कदम उठाया है.
इधर, जयगांव थाना सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दलसिंहपाड़ा ग्राम पंचायत क्षेत्र की जनसंख्या लगभग 3 लाख है. जिसमें से 60 प्रतिशत से अधिक लोग अस्थाई रूप से यहां रह रहे हैं. किसी न किसी किराए के मकान में यह लोग रहते हैं. इन तमाम लोगों की जानकारी पुलिस जुटा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement