Advertisement
दिल्ली से लौट आयी तस्करी की शिकार किशोरी
मेटेली : आखिर में एक स्वयंसेवी संगठन के सहयोग से दिल्ली में दो साल से बंधुआ मजदूर की तरह काम कर रही नाबालिग लड़की अपने घर लौट आयी. वहीं, मानव तस्करी के मामले में मेटेली थाना पुलिस ने आरोपी सूरज ग्वाला को गिरफ्तार कर लिया है.स्वयंसेवी संगठन ‘ स्टेप ‘ के कार्यकर्ता पिन्टू वैद्य ने […]
मेटेली : आखिर में एक स्वयंसेवी संगठन के सहयोग से दिल्ली में दो साल से बंधुआ मजदूर की तरह काम कर रही नाबालिग लड़की अपने घर लौट आयी. वहीं, मानव तस्करी के मामले में मेटेली थाना पुलिस ने आरोपी सूरज ग्वाला को गिरफ्तार कर लिया है.स्वयंसेवी संगठन ‘ स्टेप ‘ के कार्यकर्ता पिन्टू वैद्य ने शनिवार को बताया कि आरोपी दो साल पहले लड़की को उसके अभिभावकों की गैरमौजूदगी में सैर कराने के बहाने मालबाजार ले गया.
वहां उसे एक घर में रखकर उससे दुष्कर्म किया. उसके बाद उसने दिल्ली के एक दलाल के हाथों बेच दिया. उस दलाल ने लड़की को दिल्ली के एक घर में परिचारिका के काम में लगा दिया. लेकिन दो साल तक उसे रखकर काम करवाने के बावजूद उसे कोई मजदूरी नहीं दी गयी. इस बीच लड़की के माता पिता ने उसकी खोजबीन शुरु की. जानकारी मिलने के बाद स्टेप ने भी तलाश शुरु की. तलाश के दौरान ही लड़की एक दिन खुद ही अपने पैतृक घर चली आयी.
इसके बाद स्वयंसेवी संगठन के कार्यकर्ता एसएसबी जवानों को साथ लेकर लड़की के घर गये. पूछताछ में लड़की ने बताया कि दिल्ली में उससे बिना मजदूरी के काम कराया जाता था. उसी दौरान एक दिन कुत्ते को बाहर ले जाने के बहाने वह घर से बाहर निकल आयी. शुक्रवार को लड़की को लेकर कार्यकर्ता मेटेली थाने गये. वहीं पर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी जिसके बाद आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया.
मेटेली थाना सूत्र ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार किया गया. पीड़िता का मेडिकल टेस्ट करने के बाद उसे चाइल्ड वेलफेयर कमेटी सीडब्लूसी के माध्यम से होम में भेजा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement