सिलीगुड़ी: तीन वर्ष पहले पश्चिम बंगाल में सत्ता बदला. सत्ता के नाम पर केवल झंडा का रंग बदला, लेकिन राजनीति नहीं बदली. यह कहना है भाजपा के प्रांतीय महासचिव विश्वप्रिय राय चौधरी का. वह आज सिलीगुड़ी में संवाददाताओं से मुखातिब हुए.
सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी व नेता-मंत्रियों की बयानबाजी पर तीखी भर्त्सना करते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस के नेता चुनाव के दौरान जिस तरह से भाजपा पर कटाक्ष कर रहे थे इसका जवाब तृणमूल कांग्रेस को मिलने लगा है.
तृणमूल कांग्रेस बंगाल में जिस तरह की ओछी राजनीति कर रही है, अब लोगों को समझ में आ गया है. यहां पर सिर्फ पार्टी व उसके झंडों का रंग बदला है, लेकिन राजनीति नहीं बदली है. आजादी के बाद बंगाल में कांग्रेस का 30 वर्ष एवं बाद में वाममोरचा का 34 वर्ष और अब तृणमूल कांग्रेस का तीन वर्ष लोगों ने देखा. अब बंगाल के लोगों ने इन राजनीतिक पार्टियों से दूरी बनाना शुरू कर दिया है और भाजपा की ओर आकर्षित होने लगे हैं. इसका नतीजा इस बार लोकसभा चुनाव में देखने को मिला. पूरे बंगाल में भाजपा को दो लोकसभा सीट मिली है.
पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में इस बार पूरे बंगाल में भाजपा का जनाधार काफी तेजी से बढ़ा है. इस बार 17 फीसदी वोट बढे हैं. उन्होंने कहा कि आगामी होने वाले नगर निगम चुनाव एवं महकमा परिषद के चुनाव में भी भाजपा लड़ाई लड़ेगी और अच्छा प्रदर्शन करेगी. भाजपा में शामिल होने के लिए युवा और हर तबके के लोगों के अलावा विरोधी पार्टियों के वरिष्ठ व हर स्तर के नेता-कार्यकर्ता जुड़ने को बेताब हैं. इससे साफ जाहिर है कि आने वाले समय में बंगाल में भाजपा का परचम लहरायेगा. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान तृणमूल कांग्रेस जिस तरह से आतंक फैला रही थी, विरोधी पार्टियों समेत भाजपा कार्यकर्ताओं को नहीं बख्शा जा रहा था. अब केन्द्र में मोदी की सराकर आ जाने से ममता बनर्जी बुरी तरह बौखला गई है.
आगामी चुनावों में भी तृणमूल कांग्रेस इसी तरह काआतंक फैलाने व लोगों को आतंकित करने की साजिश रचेगी. साथ ही उन्होंने प्रशासन पर भी तृणमूल कांग्रेस के अधीन होकर कार्य करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि तृणमूल के आतंक की समीक्षा करने के लिए बहुत जल्द ही बंगाल में भाजपा की एक संसदीय टीम आयेगी. पूरे बंगाल की समीक्षा करने के बाद अपनी जांच रिपोर्ट भाजपा की केन्द्रीय कमिटी को सौंपेंगी. भाजपा की संसदीय टीम में देश के विभिन्न राज्यों के संसद सदस्यों के साथ ही दाजिर्लिंग लोकसभा सीट के भाजपा सांसद एस.एस. अहलूवालिया भी शामिल होंगे. प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा के सिलीगुड़ी इकाई के अध्यक्ष रथीन्द्र बोस, सचिव नंदन दास व अन्य नेता भी उपस्थित थे.