13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

19 मछुआरे अब भी लापता, तलाश जारी

कोलकाता : गाल की खाड़ी में मंगलवार को लापता हुए 19 मछुआरों का अब तक कुछ पता नहीं चला पाया है. उन सभी की तलाश जारी है. हालांकि मछुआरों के एक संगठन ने बुधवार को एक द्वीप के पास एक शव मिलने का दावा किया है. पश्चिम बंगाल संगठित मछुआरा संघ के मुताबिक शव डलहौजी […]

कोलकाता : गाल की खाड़ी में मंगलवार को लापता हुए 19 मछुआरों का अब तक कुछ पता नहीं चला पाया है. उन सभी की तलाश जारी है. हालांकि मछुआरों के एक संगठन ने बुधवार को एक द्वीप के पास एक शव मिलने का दावा किया है. पश्चिम बंगाल संगठित मछुआरा संघ के मुताबिक शव डलहौजी द्वीप से करीब 30 किलोमीटर की दूरी पर मिला और इसके नजदीक ही डूबनेवाला पहला ट्रॉलर ‘एफबी जॉय किशन’ मिला.
हालांकि इस संबंध में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. लापता लोगों की तलाश के लिए तटरक्षक बल का जेट इंजन से चलनेवाला वाहन (होवरक्राफ्ट) और एक विमान सेवा में लगाया गया है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस का एक मोटर लॉन्च (छोटा सैन्य पोत) और मछुआरा संघ के छह ट्रॉलर भी बचाव अभियान के लिए समुद्र में भेजे गये हैं. मालूम हो कि मंगलवार को सुंदरवन इलाके के फ्रेजरगंज में तीन ट्रॉलरों के पलट जाने के बाद 19 मछुआरे लापता हो गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें