Advertisement
भाजपा जिलाध्यक्ष शुभेंदु सरकार गिरफ्तार
बालुरघाट : एक महत्वपूर्ण राजनीतिक घटनाक्रम में पुलिस ने भाजपा के जिलाध्यक्ष शुभेन्दु सरकार को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना को लेकर भाजपा के खेमे में जबरदस्ती प्रतिक्रिया दिखाई दी है. पुलिस सूत्र के अनुसार जिलाध्यक्ष शुभेन्दु सरकार को भाजपा की महिला नेत्री मौसुमी मजूमदार को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में गिरफ्तार […]
बालुरघाट : एक महत्वपूर्ण राजनीतिक घटनाक्रम में पुलिस ने भाजपा के जिलाध्यक्ष शुभेन्दु सरकार को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना को लेकर भाजपा के खेमे में जबरदस्ती प्रतिक्रिया दिखाई दी है. पुलिस सूत्र के अनुसार जिलाध्यक्ष शुभेन्दु सरकार को भाजपा की महिला नेत्री मौसुमी मजूमदार को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में गिरफ्तार किया गया है.
बीते सोमवार की रात को बालुरघाट शहर के रघुनाथपुर बाजार से भाजपा नेता की गिरफ्तारी की गयी. गिरफ्तारी के बाद उन्हें हरिरामपुर थाने ले जाया गया. मंगलवार को उन्हें गंगारामपुर महकमा के बुनियादपुर अदालत में पेश किया गया. इस गिरफ्तारी को झूठे मामले में राजनीतिक कारणों से किये जाने का आरोप लगाकर भाजपा की जिला इकाई ने आंदोलन शुरू कर दिया है. दक्षिण दिनाजपुर जिले के आठ प्रखंडों में सड़क अवरोध किया गया.
भाजपा के महासचिव बापी सरकार ने कहा है कि उनके जिलाध्यक्ष को झूठे मामलों में गिरफ्तार किया गया है. इसी के प्रतिवाद में जिले के सभी प्रखंडों में पथावरोध कार्यक्रम किया गया. उल्लेखनीय है कि विगत पांच जून को जिला भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व उपाध्यक्ष मौसुमी मजूमदार (45) ने फांसी लगा ली थी. आरोप है कि शुभेन्दु सरकार और अन्य भाजपाई कार्यकर्ताओं द्वारा मानसिक उत्पीड़न और अपमान के चलते मौसुमी मजूमदार ने खुदकुशी की थी. इस तरह के आरोप के साथ मौसुमी के पति प्रदीप मजूमदार ने थाने में शिकायत दर्ज करायी थी.
हालांकि उस समय शुभेन्दु सरकार ने कहा था कि मौसुमी की मौत के मामले में पार्टी का कोई व्यक्ति जिम्मेदार नहीं है. मौसुमी मजूमदार बंशीहारी थाना अंतर्गत शेरपुर इलाके के दो नंबर वार्ड की निवासी और भाजपा की सक्रिय कार्यकर्ता थी. कई माह पहले उन्होंने बुनियादपुर नगरपालिका चुनाव में उम्मीदवारी भी की थी. बाद में चलकर पार्टी के जिलाध्यक्ष शुभेन्दु सरकार के साथ मौसुमी मजूमदार का मतभेद शुरू हो गया.
आरोप यही है कि 30 नवंबर 2017 को बंशीहारी ब्लॉक के बुनियादपुर की भाजपा की कार्यकारिणी की सभा चल रही थी. उसमें शुभेन्दु सरकार और अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे. उसी समय बातचीत के दौरान ही कहा जाता है कि मौसुमी ने शुभेन्दु सरकार को तीन-चार थप्पड़ रसीद कर दिये. उसके बाद सभा स्थगित कर दी गई. उसके बाद भाजपा की जिला कमेटी की बैठक हुई जिसमें जिला महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई का प्रस्ताव पारित हुआ. उसके बाद ही मौसुमी को पद से हटा दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement