Advertisement
मालदा : दो परिवारों में जमीन पर कब्जा को लेकर संघर्ष
दो महिलाएं समेत तीन घायल, अस्पताल में भर्ती मालदा : घर की जमीन पर कब्जा करने को लेकर दो परिवारों के बीच संघर्ष में दो महिला सहित तीन लोग घायल हुए है. गुरुवार रात यह घटना गोजाल थाना के बैरगाछी गांव में घटी है. घायलों को मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती करवाया गया […]
दो महिलाएं समेत तीन घायल, अस्पताल में भर्ती
मालदा : घर की जमीन पर कब्जा करने को लेकर दो परिवारों के बीच संघर्ष में दो महिला सहित तीन लोग घायल हुए है. गुरुवार रात यह घटना गोजाल थाना के बैरगाछी गांव में घटी है. घायलों को मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
पुलिस सूत्रों से पता चला है कि घायलों के नाम अलका मंडल (65), सांतना मंडल (20) एवं धीरेन मंडल (24) है. घटनामें आरोपी हीरालाल मंडल सहित छह लोगों के खिलाफ थानें में शिकायत दर्ज करवायी गयी है.
पुलिस को शिकायत में लिखा गया है कि धीरेन मंडल ने बताया कि उनके घर संलग्न 22 कट्ठा जमीन है. उस जमीन पर उनके रिस्तेदार हीरालाल मंडल व उसका परिवार कब्जा करने की कोशिश में लगे है. परिवार ने इसका विरोध किया था.
गुरुवार रात आरोपी हीरालाल मंडल अपने साथियों के साथ जमीन पर कब्जा करने पहुंचा. उस समय धीरेन मंडल व परिवारवालों ने इसका विरोध जताया तो उनपर बांस, लाठी लेकर हमला बोल दिया. आरोपी इलाके से फरार है. गाजोल थाना पुलिस आरोपियों को खोज रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement