Advertisement
दार्जिलिंग: भानुभक्त की जयंती में शामिल हुये पर्यटन मंत्री
दार्जिलिंग : सूचना एवं संस्कृति विभाग व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को आदिकवि भानुभक्त आचार्य की जयंती स्थानीय चौरस्ता स्थित खुला मंच पर आयोजित किया गया. आयोजित समारोह में राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. कार्यक्रम का शुभारम्भ चौरस्ता स्थित नेपाली आदिकवि भानुभक्त आचार्य की […]
दार्जिलिंग : सूचना एवं संस्कृति विभाग व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को आदिकवि भानुभक्त आचार्य की जयंती स्थानीय चौरस्ता स्थित खुला मंच पर आयोजित किया गया. आयोजित समारोह में राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित रहे.
कार्यक्रम का शुभारम्भ चौरस्ता स्थित नेपाली आदिकवि भानुभक्त आचार्य की प्रतिमा पर प्रमुख अतिथि मंत्री गौतम देव ने खादा चढाया. इसी तरह से अन्य अतिथिगणों ने भी स्मारक पर खादा एवं पुष्प अर्पित किया. इसके बाद खुले मंच पर आयोजित नेपाली आदि कवि भानुभक्त आचार्य की तस्वीर पर दीप प्रज्वलित कर खादा चढ़ाया गया.
आयोजित जयंती समारोह को संबोधित करते हुये मंत्री गौतम देव ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में नेपाली आदिकवि भानुभक्त आचार्य की जयंती समारोह काफी धूमघाम से मनाया जा रहा है. उन्होंने लोगों को शुभकामनायें भी दी. समारोह में जीटीए वीओए चेयरमैन विनय तमांग, दार्जिलिंग विधायक अमर सिंह राई, जिलाधिकारी जयसी दासगुप्त पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन अमर नाथ, शारदा राई सुब्बा आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement