27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंत्री ने सर्किट बेंच के अस्थायी परिसर का लिया जायजा

जलपाईगुड़ी : आगामी 17 अगस्त को उत्तर बंगाल के निवासियों को राज्य सरकार एक और तोहफा देने जा रही है. उस रोज कलकत्ता हाईकोर्ट के सर्किट बेंच औपचारिक तौर पर चालू कर दिया जायेगा. उस रोज हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ज्योर्तिमय भट्टाचार्य और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी संयुक्त रुप से हाईकोर्ट के बेंच का शुभारंभ करेंगे. […]

जलपाईगुड़ी : आगामी 17 अगस्त को उत्तर बंगाल के निवासियों को राज्य सरकार एक और तोहफा देने जा रही है. उस रोज कलकत्ता हाईकोर्ट के सर्किट बेंच औपचारिक तौर पर चालू कर दिया जायेगा. उस रोज हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ज्योर्तिमय भट्टाचार्य और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी संयुक्त रुप से हाईकोर्ट के बेंच का शुभारंभ करेंगे. इसके लिये बेंच के लिये तैयार हो रहे लोक निर्माण विभाग के डाक बंगले में अस्थायी परिसर का कानून मंत्री मलय घटक ने जायजा लिया.
परिसर के रंग के बारे में लोक निर्माण विभाग के अधिकारी सैंपल लेकर हाईकोर्ट जा रहे हैं. परिसर के काम काज का जायजा लेने के बाद कानून मंत्री ने जलपाईगुड़ी सर्किट हाऊस में बैठक की जिसमें मंत्री मलय घटक के अलावा एसजेडीए चेयरमैन सौरभ चक्रवर्ती के अलावा जिलाधिकारी शिल्पा गौरीसारिया व अन्य उच्च प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए.
हाल ही में परिसर का मुआयना करने आये चीफ जस्टिस ज्योर्तिमय भट्टाचार्य ने बताया था कि बेंच को चालू करने के लिये फिलहाल छह न्यायाधीशों की जरूरत है. मंत्री मलय घटक ने बताया कि इस बीच 16 न्यायाधीशों के नाम की अनुशंसा कर सुप्रीम कोर्ट भेजे गये हैं. कलकत्ता हाईकोर्ट के सूत्र ने ही कहा है कि 17 अगस्त को सर्किट बेंच के शुभारंभ की तारीख तय की गयी है. इस वजह से परिसर के निर्माण कार्य तेजी से चल रहे हैं. अब केवल रंग-रोगन बाकी है.
मंत्री ने यह भी बताया कि फिलहाल, बेंच के क्षेत्राधिकार में दार्जिलिंग, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार और कालिम्पोंग जिलों को शामिल किया गया है. बाद में बाकी तीन जिलों उत्तर व दक्षिण दिनाजपुर और मालदा को भी शामिल कर लिया जायेगा. सूत्र के अनुसार कलकत्ता हाईकोर्ट में फिलवक्त राज्य के दो लाख से अधिक मामले लंबित हैं. इनमें से उत्तरबंगाल से संबंधित ही आठ हजार मुकदमे विचाराधीन हैं.
सर्किट बेंच के चालू हो जाने से उत्तर बंगाल को अब कोलकाता जाने की जहमत नहीं उठानी पड़ेगी. उल्लेखनीय है कि राज्य में सत्ता में आते ही सीएम ममता बनर्जी ने सर्किट बेंच के लिये तत्परता तेज कर दी थी जिसका परिणाम जल्द मिलने जा रहा है. एसजेडीए चेयरमैन सौरभ चक्रवर्ती ने बताया कि जलपाईगुड़ी में सर्किट बेंच चालू होने से प्रमंडलीय शहर की महत्ता बढ़ जायेगी. शहर की तस्वीर बदल जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें