Advertisement
तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग ने लगाया पिंजड़ा
मालबाजार : जलपाईगुड़ी जिले के माल थाने के बेंतगुड़ी चाय बागान में एक तेंदुए द्वारा महिला श्रमिक की हत्या के बाद कायम आतंक के माहौल को खत्म करने के लिए गुरुवार को वन विभाग ने चाय बागान प्रबंधन के साथ बैठक की. इस दौरान तेंदुए के हमले से बचने के विभिन्न उपायों के बारे में […]
मालबाजार : जलपाईगुड़ी जिले के माल थाने के बेंतगुड़ी चाय बागान में एक तेंदुए द्वारा महिला श्रमिक की हत्या के बाद कायम आतंक के माहौल को खत्म करने के लिए गुरुवार को वन विभाग ने चाय बागान प्रबंधन के साथ बैठक की. इस दौरान तेंदुए के हमले से बचने के विभिन्न उपायों के बारे में चर्चा की गई.
इसके अलावा चाय बागान के जिस सेक्शन में महिला श्रमिक को तेंदुए ने शिकार बनाया, वहां बुधवार शाम को पिंजड़ा लगा दिया गया है. उल्लेखनीय है कि बेंतगुड़ी चाय बागान निवासी एक सेवानिवृत्त श्रमिक सुकरमनी उरांव (51) सोमवार शाम को एक अन्य चाय बागान से काम करके जब घर लौट रहे थे, तभी उसे तेंदुए ने अपना शिकार बना लिया. अगले दिन उसका क्षत-विक्षत शव बरामद किया गया था.
इलाके की एक श्रमिक सुमन उरांव ने बताया कि जिस जगह सुकरमनी का शव बरामद किया गया, उस जगह से उसने एक तेंदुए को भागते देखा था. उदलाबाड़ी के एक पर्यावरणविद सुजीत दास ने बताया कि तेंदुआ शिकार करने के बाद अपने शिकार को एक ही बार में नहीं खा जाता है. वह कई बार में आकर शिकार को खत्म करता है. पेट भर जाने पर शिकार के ऊपर थोड़ी मिट्टी डाल देता है. इसके बाद चला जाता है. बाद में आकर शिकार को फिर खाता है. उल्लेखनीय है कि सुकरमनी के अधखाये शव के ऊपर भी मिट्टी पड़ी मिली थी.
माल स्पॉट के रेंजर समीर सिकदार ने बताया कि सुनने में आया है कि तेंदुए को इस इलाके में दोबारा देखा गया है. उसे पकड़ने के लिए हमलोगों ने एक पिंजड़े में बकरा बांधा है. इसके अलावा चाय श्रमिकों को अकेले घटना की जगह से आने-जाने को मना किया गया है. श्रमिकों के बीच पटाखे भी बांटे गये हैं. जरूरत पड़ने पर पटाखे जलाकर तेंदुए को भगाया जा सकता है.
चाय बागान के वासियों ने बताया कि इलाके में तेंदुए के उत्पात के कारण कई घरों में पशुपालन बंद कर दिया गया है. घर में पशु होने पर तेंदुए के हमले का खतरा बढ़ जाता है. कुछ दिन पहले बेंतगुड़ी चाय बागान में तेंदुए ने एक हाथी शावक पर भी हमला किया था. लेकिन शावक के साथ मौजूद वयस्क हाथियों ने तेंदुए को खदेड़ दिया. तेंदुए ने एक पेड़ पर चढ़कर जान बचाने की कोशिश की. लेकिन हाथियों ने उसे खींचकर नीचे उतार दिया और सूंड़ से पटकर मार डाला.
उत्तर बंगाल वन्य प्राणी डिवीजन के प्रधान वनपाल उज्ज्वल घोष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सुकरमनी की मौत तेंदुए के हमले में होने की पुष्टि हुई है. इस तेंदुए को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement