Advertisement
नामांकन प्रक्रिया में बंद हो गड़बड़ी
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी महकमा के विभिन्न कॉलेजों में नामांकन के नाम पर वसूली हो रही है. यह आरोप एसएफआई ने लगाया है और इस प्रकार के नामांकन प्रक्रिया को जल्द से जल्द बंद करने की मांग की है. इसके अलावा महकमा के विभिन्न कॉलेजों में ऑनर्स तथा पास कोर्स में सीटों की संख्या बढ़ाने सहित […]
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी महकमा के विभिन्न कॉलेजों में नामांकन के नाम पर वसूली हो रही है. यह आरोप एसएफआई ने लगाया है और इस प्रकार के नामांकन प्रक्रिया को जल्द से जल्द बंद करने की मांग की है. इसके अलावा महकमा के विभिन्न कॉलेजों में ऑनर्स तथा पास कोर्स में सीटों की संख्या बढ़ाने सहित अन्य कई मांगों के समर्थन में मंगलवार को स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया(एसएफआई) दार्जिलिंग जिला कमेटी की ओर से एसडीओ को ज्ञापन सौंपा गया.
ज्ञापन देने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए संगठन के दार्जिलिंग जिला कमेटी के अध्यक्ष सागर शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल के साथ सिलीगुड़ी शहर के कई कॉलेजों में तृणमूल छात्र परिषद की ओर से नामंकन के नाम पर छात्र-छात्राओं से पैसे लिये जा रहे हैं. इतना ही नहीं इस काम में तृकां के बड़े-बड़े नेता भी उनका साथ दे रहे हैं.
अनेकों ऐसे विद्यार्थी भी हैं जिनका इस गड़बड़ी के कारण कॉलेज के ऑनर्स कोर्स में नमांकन नहीं हो पाया. उन्होंने ऐसे छात्रों के नामांकन की मांग की. इसके साथ ही पूरे मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाई की मांग भी श्री शर्मा ने की. ज्ञापन देने वक्त एसएफआई के जिला सचिव शंकर मजूमदार के साथ रितुपर्णा घोष, अभिजीत चंद्र व अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement