Advertisement
मालदा: नगरपालिका कर्मियों पर व्यवसायियों का फूटा गुस्सा
मालदा : प्लास्टिक कैरीबैग के खिलाफ अभियान चलाने के दौरान इंगलिशबाजार नगरपालिका के कर्मचारियों को दुकानदारों का गुस्सा झेलना पड़ा. इस घटना को लेकर मालदा शहर के झलझलिया इलाके में अजहरूद्दीन मार्केट के व्यवसायियों ने मंगलवार को सुबह 10 बजे से राज्य सड़क को अवरुद्ध कर दिया. साथ ही इलाके की सभी दुकानों को बंद […]
मालदा : प्लास्टिक कैरीबैग के खिलाफ अभियान चलाने के दौरान इंगलिशबाजार नगरपालिका के कर्मचारियों को दुकानदारों का गुस्सा झेलना पड़ा. इस घटना को लेकर मालदा शहर के झलझलिया इलाके में अजहरूद्दीन मार्केट के व्यवसायियों ने मंगलवार को सुबह 10 बजे से राज्य सड़क को अवरुद्ध कर दिया. साथ ही इलाके की सभी दुकानों को बंद कर दिया गया.
स्थानीय दुकानदारों का आरोप है कि नगरपालिका कर्मियों ने अभियान के दौरान महिला सब्जी विक्रेताओं के साथ दुर्व्यवहार किया. दुकानदारों ने करीब एक घंटे तक सड़क को जाम रखा. खबर पाकर इंगलिशबाजार थाने की पुलिस और नगरपालिका के वाइस चेयरमैन बाबला सरकार घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने दुकानदारों को समझा-बुझाकर सड़क जाम खत्म करवाया.
झलझलिया इलाके के काजी अजहरूद्दीन मार्केट की व्यवसायी समिति के सचिव शोभन गोस्वामी ने कहा, हम भी चाहते हैं कि प्लास्टिक कैरीबैग का इस्तेमाल बंद हो. लेकिन नगरपालिका के कर्मचारी छांट-बीन करके अभियान चला रहे हैं. मंगलवार को कई महिला सब्जी विक्रेताओं के साथ अभद्रता की गयी, जिसका हमने विरोध किया. इस बारे में नगरपालिका के वाइस चेयरमैन बाबला सरकार ने कहा कि शायद कहीं कोई गलतफहमी की वजह से यह स्थिति पैदा हुई. अब मामला खत्म हो गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement