Advertisement
भूतनी द्वीप को बाढ़ से बचाने के लिए बन रहा बांध
मालदा : भूतनी द्वीप को गंगा के कटाव और बाढ़ से बचाने के लिए ग्रामीणों ने अपनी जमीन दान की है, जिस पर 16 करोड़ रुपये खर्च करके राज्य सरकार बांध बनवा रही है. सिंचाई विभाग ने बताया कि काम जारी है और तय समय से पहले ही काम पूरा कर लिया जायेगा. उल्लेखनीय है […]
मालदा : भूतनी द्वीप को गंगा के कटाव और बाढ़ से बचाने के लिए ग्रामीणों ने अपनी जमीन दान की है, जिस पर 16 करोड़ रुपये खर्च करके राज्य सरकार बांध बनवा रही है. सिंचाई विभाग ने बताया कि काम जारी है और तय समय से पहले ही काम पूरा कर लिया जायेगा. उल्लेखनीय है कि 2012 में भूतनी के हीरानंदपुर ग्राम पंचायत इलाके में बांध टूट जाने से पूरा इलाका जलमग्न हो गया था. इसके बाद से भूतनी बांध की सुरक्षा में अभाव में था.
भूतनी द्वीप की रक्षा की जिम्मेदारी केंद्र सरकार के अधीन फरक्का बैरेज प्रबंधन की थी, लेकिन 2012 में बाढ़ आने पर उसने हाथ पीछे खींच लिया और राज्य व केंद्र के बीच खींचतान शुरू हो गयी. आखिरकार राज्य सरकार को ही भूतनी द्वीप की रक्षा के लिए आगे आना पड़ा. हीरानंदपुर के पंचायत प्रधान सारथि महतो ने कहा कि राज्य सरकार के आगे आने से वे लोग खुश हैं. फिर भी वह चाहते हैं कि सिंचाई विभाग बांध का काम जल्दी खत्म करे.
भूतनी द्वीप में तीन ग्राम पंचायतें हैं- हीरानंदपुर, दक्षिण चंडीपुर और उत्तर चंडीपुर. गनीखान चौधरी के राज्य के सिंचाई मंत्री रहने के समय भूतनी द्वीप की रक्षा के लिए 34 किलोमीटर लंबा रिंग बांध बनाया गया था. बाद में जब वह केंद्रीय मंत्री बने तो भूतनी द्वीप और गंगा में कटाव रोकने की जिम्मेदारी केंद्र के हाथों में चली गयी. 2011 में तृणमूल सरकार ने सत्ता में आने के बाद भूतनी में नया थाना चालू किया. इसके अलावा 100 करोड़ रुपये खर्च करके बड़ा पुल भी बनवाय जा रहा है.
जिला सिंचाई कार्यालय के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर प्रणव कुमार सामंत ने बताया कि हीरानंदपुर के राजकुमारटोला में जहां बांध टूटा था, वहां 850 मीटर का नया बांध बनाया जा रहा है. 15 मई को यह काम शुरू हुआ है. पत्थर और बालू की बोरियों की मदद से नदी का किनारा बांधा जा रहा है. आधा काम पूरा कर लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement