21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंदोलन सफल बनाने के लिए सभी से एकजुट होने की अपील

दार्जिलिंग : चाय श्रमिकों को न्यूनतम मजदूरी की मांग को लेकर श्रमिक संगठनों ने आन्दोलन को तेज करने करने के लिए सभा व बैठकों का दौर जारी है. इसी क्रम में रविवार को क्रामाकपा के श्रमिक संगठन दार्जिलिंग तराई डुवार्स चाय बगान मजदूर यूनियन ने सोनादा के स्कॉट मिशन स्कूल के हॉल में एक जनचेतना […]

दार्जिलिंग : चाय श्रमिकों को न्यूनतम मजदूरी की मांग को लेकर श्रमिक संगठनों ने आन्दोलन को तेज करने करने के लिए सभा व बैठकों का दौर जारी है. इसी क्रम में रविवार को क्रामाकपा के श्रमिक संगठन दार्जिलिंग तराई डुवार्स चाय बगान मजदूर यूनियन ने सोनादा के स्कॉट मिशन स्कूल के हॉल में एक जनचेतना कार्यक्रम का आयोजन किया.
सभा की अध्यक्षता वीएस सुब्बा ने की, जिसमें यूनियन के केन्द्रीय महासचिव केबी सुब्बा, सह-सचिव सुनील राई, एसके राई, भूपेन छेत्री, आरके राई, डीबी तमांग आदि उपस्थित थे. सभा में बीते शनिवार को स्थानीय गोर्खा दुख निवारक सम्मेलन भवन में सम्पन्न ज्वाइंट फोरम की बैठक में लिये गये निर्णयों और कार्यक्रमों के बारे में उपस्थित लोगों को अवगत कराया गया.
उल्लेखनीय है कि ज्वाइंट फोरम द्वारा चलाये जा रहे आन्दोलन को सफल बनाने के लिये इन लोगों ने शाखा यूनिटों वाले इलाकों की जनता को अवगत कराने की अपील की है. ज्वाइंट फोरम की बैठक में आन्दोलन को तेज करने के लिए गोरामुमो के श्रमिक संगठन हिमालयन प्लान्टेशन वर्कर्स यूनियन के केन्द्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेबी तमांग को संयोजक और क्रामाकपा के श्रमिक संगठन दार्जिलिंग तराई-डुवार्स चाय बगान मजदूर यूनियन के केन्द्रीय सह-सचिव सुनील राई को प्रवक्ता बनाया गया है.
दूसरी ओर गोरामुमो के श्रमिक संगठन हिमालयन प्लान्टेशन वर्कर्स यूनियन की ओर से पान्दाम चाय बागान में सभा का आयोजन किया गया और आयोजित सभा में यूनियन के केन्द्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेबी तमांग विशेष रूप में उपस्थित हुए. इसी तरह अन्य सदस्यों में यूनियन की दार्जिलिंग ब्रांच कमेटी के अध्यक्ष सुदेश राई, किशोर गुरूंग, मंजिल राई, धीरज राई, मदन तमांग, दिनेश साम्पांग राई आदि उपस्थित थे.
राजू राई द्वारा संचालित सभा को सम्बोधित करते हुये यूनियन के केन्द्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेबी तमांग ने चाय श्रमिकों की मांग को लेकर ज्वाइंट फोरम द्वारा चलाये जा रहे आन्दोलन को सफल बनाने के लिये सभी को एकजुट होने का आह्वान किया. ज्वाइंट फोरम द्वारा कल सोमवार को कर्सियांग एएलसी कार्यालय में धरना-प्रदर्शन किया जायेगा. इस धरना-प्रदर्शन को प्रभावशाली बनाने के लिये सभी को साथ देने का आह्वान भी श्री तमांग ने किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें