23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश खत्म होते ही बढ़ा डेंगू फैलने का खतरा

सिलीगुड़ी : लगातार बारिश व जल जमाव से डेंगू की संभावना बढ़ गयी है. डेंगू से बचने के लिए जिला प्रशासन ने भी कमर कस लिया है. गुरूवार को सिलीगुड़ी महकमा परिषद में जिला शासक ने सभी संबंधित विभागों को लेकर एक बैठक की. इस बैठक में सिलीगुड़ी नगर निगम व महकमा परिषद के जल […]

सिलीगुड़ी : लगातार बारिश व जल जमाव से डेंगू की संभावना बढ़ गयी है. डेंगू से बचने के लिए जिला प्रशासन ने भी कमर कस लिया है. गुरूवार को सिलीगुड़ी महकमा परिषद में जिला शासक ने सभी संबंधित विभागों को लेकर एक बैठक की. इस बैठक में सिलीगुड़ी नगर निगम व महकमा परिषद के जल जमाव वाले इलाके व निर्माणाधीन मकानों पर विशेष निगरानी रखने का निर्णय लिया गया है. वहीं स्वास्थ विभाग को आवश्यक व्यवस्था करने का निर्देश जिला शासक ने दिया है.
बीते वर्ष डेंगू ने सिलीगुड़ी में काफी कोहराम मचाया था. हजारों की संख्या में लोग डेंगू की चपेट में आये थे. स्थिति इतनी बदहाल हो चली थी कि सिलीगुड़ी व आसपास के सभी सरकारी व निजी अस्पतालों में नो बेड का बोर्ड लग गया था. स्वास्थ विभाग के अनुसार सिलीगुड़ी में 4 लोगों की मौत डेंगू से हुयी थी. जबकि उस दौरान कई डेंगू पीड़ितों की जान गयी थी. इस बार डेंगू से निपटने के लिए पहले ही एहतियाती कदम उठाने पर जिला प्रशासन ने पहल की है. गुरूवार की बैठक में सिलीगुड़ी नगर निगम, सिलीगुड़ी महकमा परिषद, लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ विभाग आदि के अधिकारी उपस्थित थे.
जिले में डेंगू पर निगरानी रखने के लिए जिला शासक जयशी दासगुप्ता ने अपनी निगरानी में एक कमेटी गठित की है. साथ ही उन्होंने डेंगू के प्रकोप से बचने के लिए आवश्यक तैयारी का निर्देश प्रत्येक विभाग को दिया. डेंगू मरीजों के इलाज के लिए सिलीगुड़ी जिला अस्पताल, उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अन्य सरकारी अस्पतालों में अलग से व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया है. निजी नर्सिंग होम व अस्पतालों की गतिविधि पर भी कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया है.
जिला मुख्य स्वास्थ अधिकारी प्रलय आचार्य ने बताया कि डेंगू से बचने का हर संभव उपाय किये जायेंग. इस वर्ष अभी तक डेंगू का एक भी मामला सामने नहीं आया है. सिलीगुड़ी नगर निगम व महकमा परिषद को जल जमाव व निर्माणाधीन मकानों की सफाई कराने का निर्देश करीब एक महीना पहले ही दिया गया था. उसका जायजा लिया जायेगा. अस्पतालों में डेंगू मरीजों के लिए बेड आदि की भी व्यवस्था की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें