Advertisement
बानरहाट में पानी ने मचायी तबाही
चामुर्ची : कई दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण चामुर्ची व बानरहाट इलाके में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बानरहाट बाजार कॉलोनी, अस्पताल, बैंक, विद्युत कार्यालय से पानी किसी नदी की तरह बह रहा है. बानरहाट स्टेशन रोड और कॉलोनी में घरों में पानी घुस गया है. इसके चलते हुए बेघर लोगों के […]
चामुर्ची : कई दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण चामुर्ची व बानरहाट इलाके में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बानरहाट बाजार कॉलोनी, अस्पताल, बैंक, विद्युत कार्यालय से पानी किसी नदी की तरह बह रहा है. बानरहाट स्टेशन रोड और कॉलोनी में घरों में पानी घुस गया है.
इसके चलते हुए बेघर लोगों के सामने खाने-पीने का संकट गहराने लगा है. ताराचंद मैदान के पास तृणमूल कार्यालय ध्वस्त हो गया है. स्थानीय निवासियों अरुण साह, वैद्यनाथ साह, सुजीत साह का कहना अगर इसी तरह बारिश होती रही तो पूरा इलाका बाढ़ग्रस्त हो जायेगा. चामुर्ची सेसरा बांध के पास बस्तियों में पानी घुस जाने से लोगों को ऊंची जगहों पर शरण लेनी पड़ी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement