22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाय श्रमिक आंदोलन की अगली रणनीति 7 को बनेगी

गोजमुमो के श्रमिक संगठन के हिस्सा न लेने पर क्षोभ दार्जिलिंग : चाय श्रमिक संगठनों के ज्वाइंट फोरम की ओर से धरना-प्रदर्शन और गेट मीटिंग करने के बाद अब 7 जुलाई को भावी कार्यक्रमों की घोषणा की जायेगी. फोरम की ओर से यह जानकारी सुनील राई ने दी. चाय श्रमिकों के लिए न्यूनतम मजदूरी काननू […]

गोजमुमो के श्रमिक संगठन के हिस्सा न लेने पर क्षोभ
दार्जिलिंग : चाय श्रमिक संगठनों के ज्वाइंट फोरम की ओर से धरना-प्रदर्शन और गेट मीटिंग करने के बाद अब 7 जुलाई को भावी कार्यक्रमों की घोषणा की जायेगी. फोरम की ओर से यह जानकारी सुनील राई ने दी.
चाय श्रमिकों के लिए न्यूनतम मजदूरी काननू लागू करने और आवासीय जमीन का पट्टा देने जैसी मांगों को लेकर ज्वांइट फोरम ने 2 से 4 जुलाई तक सभी चाय बागानों में धरना- प्रदर्शन और गेट मीटिंग जैसे कार्यक्रम किये. पहाड़ से लेकर तराई व डुआर्स तक के कई बागानों में बुधवार को भी आंदोलन हुआ.
गोरामुमो के श्रमिक संगठन हिमालयन प्लांटेशन वर्कर्स यूनियन ने दार्जिलिंग के तीस्ता वैली चाय बगान में गेट मीटिंग की. इस दौरान यूनियन के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेवी तमांग विशेष रूप से उपस्थित थे.
उनके अलावा यूनियन की दार्जिलिंग ब्रांच कमिटी के अध्यक्ष सुदेश राई, तीस्ता वैली समष्टि के यूनियन सचिव देवराज राई, गोरामुमो प्रचार प्रसार प्रभारी संजोग गुरुंग और दिनेश राई की भी उपस्थिति रही. इसी तरह से क्रामाकपा के श्रमिक संगठन दार्जिलिंग तराई डुआर्स चिया कमान मजदूर यूनियन ने भी पहाड़ के विभिन्न चाय बगानों में गेट मीटिंग और धरना प्रदर्शन किया. रम्बुक चाय बगान में यूनियन के क्षेत्रीय नेता भूपेन छेत्री के नेतृत्व में गेट मीटिंग की गयी. इसी तरह से सिडर चाय बगान में एसके राई, ओक्स चाय बगान में प्रणय शेर्पा, मार्गेट होप चाय बगान में शरद विश्व के नेतृत्व में गेट मीटिंग हुई.
दार्जिलिंग तराई डुआर्स चिया कमान मजदूर यूनियन के केन्द्रीय सहसचिव एवं ज्वाइंट फोरम के सदस्य सुनील राई ने पत्रकारों से कहा कि 2 से 4 जुलाई तक के इस कार्यक्रम में लगभग सभी चाय श्रमिक संगठनों ने सक्रिय भूमिका निभायी, पर गोजमुमो के श्रमिक संगठन ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखायी. इस पर उन्होंने अफसोस जाहिर किया.
उन्होंने कहा कि आगे के आंदोलन की रूपरेखा तय करने के लिए आगामी 7 जुलाई को स्थानीय गोर्खा दुख निवारक सम्मेलन भवन में ज्वाइंट फोरम ने एक सभा आयोजित की है. इसमें सभी श्रमिक संगठनों के नेतृत्व से हिस्सा लेने का अनुरोध श्री राई ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें