Advertisement
चीनी सैन्य अधिकारी पहुंचे सुकना भारतीय सेना के साथ की बैठक
सिलीगुड़ी : डोकलाम विवाद के बाद भारत और चीन के बीच रिश्ते में जो कड़वाहट आई थी उसको दूर करने की कोशिश तेजी से हो रही है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन का कई बार दौरा भी कर चुके हैं. उनकी चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ कई दौर की बैठक भी हो […]
सिलीगुड़ी : डोकलाम विवाद के बाद भारत और चीन के बीच रिश्ते में जो कड़वाहट आई थी उसको दूर करने की कोशिश तेजी से हो रही है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन का कई बार दौरा भी कर चुके हैं. उनकी चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ कई दौर की बैठक भी हो चुकी है. उसके बाद से लेकर अबतक दोनों देशों के बीच रिश्ते सामान्य करने तथा सहयोग बढ़ाने को लेकर तेजी से पहल की जा रही है.
इसी क्रम में चीन के सेना अधिकारी सुकना आए हैं. उन्होंने यहां सेना के 33 कोर के अधिकारियों के साथ एक बैठक की. सेना द्वारा मिली जानकारी के अनुसार चीन सेना के अधिकारियों की टीम सोमवार को ही सिलीगुड़ी के निकट सुकना पहुंची. इस टीम की अगुवाई चीन के वेस्टर्न थिएटर कमांड के डिप्टी कमांडर ल्यू श्याउ कर रहे हैं.
मंगलवार को उन्होंने सेना के 33 कोर के अधिकारियों के साथ एक बैठक की .चीनी टीम में कुल 10 सैन्य अधिकारी शामिल हैं. इससे पहले इस टीम के सदस्य दिल्ली तथा आगरा का दौरा कर चुके हैं. उसके बाद यह लोग सुकना पहुंचे. इन अधिकारियों के साथ भारतीय सैन्य अधिकारियों की टीम ने बातचीत की. इसका नेतृत्व लेफ्टिनेंट जनरल प्रदीप एम बाली कर रहे थे.
दोनों देशों के सेना अधिकारियों के बीच सीमा पर शांति बनाए रखने के साथ-साथ विभिन्न पहलुओं पर बातचीत की गई .सेना ने बताया है कि चीनी अधिकारी सुकना से कोलकाता रवाना हो जाएंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement