23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमईएस कर्मचारियों के मसलों पर एएसडीएलएफ गंभीर

दार्जिलिंग : दार्जिलिंग स्थित गोजमुमो के स्थानीय केंद्रीय कार्यालय में सोमवार को एक बैठक आयोजित की गयी. मोर्चा दार्जिलिंग महकमा समिति के अध्यक्ष एवं केंद्रीय कोर कमेटी सदस्य आलोक कांत मणि थुलुंग की अध्यक्षता में आयोजित सभा में केंद्रीय उपाध्यक्ष सतीश पोखरेल, केंद्रीय कमेटी सदस्य नगेंद्र प्रधान, सह सचिव संजीला छेत्री आदि विशेष रूप से […]

दार्जिलिंग : दार्जिलिंग स्थित गोजमुमो के स्थानीय केंद्रीय कार्यालय में सोमवार को एक बैठक आयोजित की गयी. मोर्चा दार्जिलिंग महकमा समिति के अध्यक्ष एवं केंद्रीय कोर कमेटी सदस्य आलोक कांत मणि थुलुंग की अध्यक्षता में आयोजित सभा में केंद्रीय उपाध्यक्ष सतीश पोखरेल, केंद्रीय कमेटी सदस्य नगेंद्र प्रधान, सह सचिव संजीला छेत्री आदि विशेष रूप से उपस्थित थे.
सभा के बाद पत्रकारो को सम्बोधित करते हुये मोर्चा प्रवक्ता संदीप छेत्री ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष विनय तमांग और महासचिव अनित थापा के निर्देशानुसार आगामी 8 जुलाई को कार्सियांग में विराट जनसभा का आयोजन किया जायेगा. 9 जुलाई को कालिम्पोंग के मेला ग्राउंड और 11 जुलाई को दार्जिलिंग के विजनबारी में जनसभा आयोजित की जायेगी.
उपरोक्त जनसभा को पार्टी अध्यक्ष विनय तमांग, महासचिव अनित थापा समेत केंद्रीय नेतागण सम्बोधित करेंगे, श्री छेत्री ने कहा कि दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र में सबसे बड़ा व शक्तिशाली राजनैतिक दल गोजमुमो है. गोजमुमो के पास पहाड के तीन नगरपालिका बोर्ड व तीन विधायक हैं. परंतु कुछ राजनीतिक दलों ने गोजमुमो की इस शक्ति को चुनौती दे रखी है. जिसको करारा जवाब देने के लिये पहाड़ में जनसभा करने का निर्णय लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें