28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुनर्वास की आस में हिल तृणमूल समर्थक : मुखिया

दार्जिलिंग : एलबी राई के आश्वासन पर पीड़ित परिवार विश्वास करके बैठे हैं. पिछले 2017 में हुए 105 दिनी आन्दोलन के दौरान अपना गांव-घर छोड़ने वाले पीड़ित परिवारों को दार्जिलिंग जिला हिल तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष एलबी राई ने जल्द से जल्द पुनर्वास कराने का वादा किया है. जिसके लिये पीड़ित परिवारों ने अध्यक्ष श्री राई […]

दार्जिलिंग : एलबी राई के आश्वासन पर पीड़ित परिवार विश्वास करके बैठे हैं. पिछले 2017 में हुए 105 दिनी आन्दोलन के दौरान अपना गांव-घर छोड़ने वाले पीड़ित परिवारों को दार्जिलिंग जिला हिल तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष एलबी राई ने जल्द से जल्द पुनर्वास कराने का वादा किया है. जिसके लिये पीड़ित परिवारों ने अध्यक्ष श्री राई के प्रति आभार प्रकट करते हुए उनके शीघ्र पुनर्वास की आशा लेकर प्रतीक्षारत हैं.
दो दिन पहले दार्जिलिंग जिला हिल तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष एलबी राई दार्जिलिंग आये थे. उस दौरान उन्होंने यहां के जज बजार स्थित हिल तृणमूल कांग्रेस कार्यालय में बैठक के दौरान पीड़ित परिवारों का हालचाल जाना और पीड़ित परिवारों को जल्द से जल्द पुनर्वास करने का वादा किया. इसकी जानकारी सदेव मुखिया ने रविवार को पत्रकारों को दी.
पिछले 2017 के जुलाई महीना से दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र में हुए आन्दोलन के दौरान आंदोलनकारियों ने तृणमूल समर्थकों को आंख की धूल की तरह देखते थे और आन्दोलन के नाम पर उनलोगों के घरों में तोड़फोड़ और आग के हवाले कर दिया जाता था. जिसके कारण इन लोगों ने अपनी जान काफी मुश्किल से बचाकर सिलीगुड़ी आ गये थे.
सिलीगुड़ी में कुछ महीना रहने के बाद दार्जिलिंग आ गये और यहां के एक होटल में रहने लागे. लेकिन वहां से भी इन लोगों को हटाये जाने पर इस वक्त पीड़ित के परिवार शहर के जज बाजार स्थित दार्जिलिंग जिला हिल तृणमूल कांग्रेस कार्यालय में रह रहे हैं. 17 पीड़ित परिवारों में से यहां 9 परिवार यहां रह रहे हैं. सदेव मुखिया ने कहा कि अध्यक्ष राई ने हम लोगों को भरोसा दिया है कि तीन जुलाई को वह फिर दार्जिलिंग आयेंगे और जीटीए सचिवालय लालकोठी में जीटीए वीओए चेयरमैन विनय तमांग के साथ पुनर्वास को लेकर बातचीत करेंगे.
एक प्रश्न के जवाब में श्री मुखिया ने कहा कि हमने लोगों से राज्य सरकार द्वारा गठित विकास बोर्ड के माध्यम से प्रत्येक पीड़ित परिवारों को घर और दो-दो लाख रुपये आर्थिक अनुदान देने का वादा भी किया है. उन्होंने यह भी कहा कि हमलोगों की प्रत्येक समस्याओं पर हिल तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं एवं पूर्व सभासद मिलन डुक्पा सहयोग का हाथ बढ़ाते आ रहे हैं और आगे भी इन लोगों की समस्याओं को दूर करने का प्रयास करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें