Advertisement
मालदा : आम का नहीं मिल रहा दाम, जमकर प्रदर्शन
प्रशासन के आश्वासन के बाद हटाया गया जाम मालदा : आम का दाम नहीं मिलने से क्षुब्ध आम उत्पादकों ने सड़क पर आम फेंककर विरोध प्रदर्शन किया. शुक्रवार की सुबह 11 से 12 बजे तक रतुआ थाना क्षेत्र में आम उत्पादकों ने रतुआ-भालुका राज्य सड़क पर आवागमन ठप करके विरोध जताया. एक घंटे तक चले […]
प्रशासन के आश्वासन के बाद हटाया गया जाम
मालदा : आम का दाम नहीं मिलने से क्षुब्ध आम उत्पादकों ने सड़क पर आम फेंककर विरोध प्रदर्शन किया. शुक्रवार की सुबह 11 से 12 बजे तक रतुआ थाना क्षेत्र में आम उत्पादकों ने रतुआ-भालुका राज्य सड़क पर आवागमन ठप करके विरोध जताया. एक घंटे तक चले अवरोध से लंबा जाम लग गया. इस बारे में खबर पाकर रतुआ थाने के ओसी देवव्रत चक्रवर्ती और रतुआ एक नंबर ब्लॉक के ज्वाइंट बीडीओ शुभंकर भट्टाचार्य मौके पर पहुंचे.
पुलिस और प्रशासन के सामने ही किसानों और विक्रेताओं ने करीब पांच क्विंटल आम सड़क पर फेंक दिया. प्रशासन के आश्वासन के बाद अवरोध हटा लिया गया.
विरोध प्रदर्शन में शामिल आम उत्पादकों सेताबुद्दीन शेख, लिटन शेख, मफीजुद्दीन शेख ने कहा कि इस साल आम का दाम बिल्कुल नहीं मिल रहा है. बीते साल हिमसागर, लक्ष्मणभोग, लंगड़ा, आम्रपाली जैसे बेहतरीन गुणवत्ता के आमों का दाम 40 से 50 रुपये किलो मिला था, जबकि इस साल डेढ़ से दो रुपये किलो की दर से आम बेचना पड़ रहा है. ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि दूसरे राज्यों से आम के थोक व्यापारी नहीं आ रहे हैं. इसकी वजह समझ में नहीं आ रही है. उनका कहना है कि इस दर पर तो लागत भी नहीं निकलेगी और उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ेगा.
उल्लेखनीय है कि मालदा के आम मशहूर हैं. यहां के आम बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, असम, त्रिपुरा समेत कई राज्यों में जाते हैं. लेकिन इस साल बाहर बहुत कम माल जा रहा है. इस संबंध में बागवानी विभाग के उप-निदेशक राहुल चक्रवर्ती ने कहा कि इस साल सभी जगहों पर आम की अच्छी पैदावार हुई है. इसके अलावा गर्मी के कारण बड़ी मात्रा में आम एक साथ पक रहे हैं. इन कारणों से दाम गिर गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement