Advertisement
एक सप्ताह बाद भी नाबालिग का सुराग नहीं
सिलीगुड़ी : अपहरण के एक सप्ताह बाद भी पुलिस नाबालिग को ढूंढ़ नहीं पायी है. उसके परिवार ने पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़ा किया है. अपहृत छात्रा की मां का कहना है कि सब कुछ जानने के बाद भी पुलिस आरोपी के खिलाफ कदम नहीं उठा रही है. इधर पुलिस का कहना है कि […]
सिलीगुड़ी : अपहरण के एक सप्ताह बाद भी पुलिस नाबालिग को ढूंढ़ नहीं पायी है. उसके परिवार ने पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़ा किया है. अपहृत छात्रा की मां का कहना है कि सब कुछ जानने के बाद भी पुलिस आरोपी के खिलाफ कदम नहीं उठा रही है. इधर पुलिस का कहना है कि छात्रा की तलाश में हर संभव प्रयास किया जा रहा है.
अपहरण की घटना करीब एक सप्ताह पहले की है. एक सप्ताह पहले शहर से सटे न्यू जलपाईगुड़ी थाना अंतर्गत शांति पाड़ा इलाके से एक छात्रा के अपहरण का मामला सामने आया था. अपहरण का आरोप पड़ोसी युवक पर लगा है. घटना के बाद ही अपहृत छात्रा की मां ने न्यू जलपाईगुड़ी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी, लेकिन आज तक छात्रा का कुछ पता नहीं चला है. मिली जानकारी के अनुसार अपहृत छात्रा स्थानीय रेलवे हाइस्कूल में दसवीं की छात्रा है.
अपहृत छात्रा की मां नाजिमा बेगम ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए बताया कि पड़ोसी युवक निजानूर रहमान की उस पर बुरी नजर थी. घर पर अकेला पाकर वह उसे उठा ले गया. जिसके बाद से उसे ढूंढ़ने की गुहार लगाने के बाद भी पुलिस चुपचाप बैठी है. न्यू जलपाईगुड़ी पुलिस ने बताया कि छात्रा को ढूंढ़ने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. व जल्द से जल्द छात्रा को बरामद करने में लगी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement