Advertisement
कूचबिहार: क्लास रूम तोड़े जाने के खिलाफ छात्रों का विरोध प्रदर्शन
कूचबिहार : विद्यालय प्रबंधन को सूचित किये बगैर उसके चार क्लासरूम तोड़ दिये गये. आरोप है कि कूचबिहार जिला प्राथमिक संसद ने यह काम एक तरह से जोर-जबरदस्ती किया है. बुधवार को विद्यालय के छात्रों ने क्लासरूमों के अविलंब पुनर्निर्माण की मांग को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. इसकी वजह से माथाभांगा शहर का माहौल […]
कूचबिहार : विद्यालय प्रबंधन को सूचित किये बगैर उसके चार क्लासरूम तोड़ दिये गये. आरोप है कि कूचबिहार जिला प्राथमिक संसद ने यह काम एक तरह से जोर-जबरदस्ती किया है. बुधवार को विद्यालय के छात्रों ने क्लासरूमों के अविलंब पुनर्निर्माण की मांग को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. इसकी वजह से माथाभांगा शहर का माहौल गरमा गया.
शहर के सात नंबर वार्ड स्थित विवेकानंद विद्या मंदिर के वर्तमान और पूर्व छात्र बड़ी संख्या में विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए. इस बारे में माथाभांगा के महकमा शासक को छात्र मांगपत्र सौंपने गये, लेकिन उन्होंने इसे लेने से इनकार कर दिया. इसके बाद छात्रों ने पथावरोध करके आंदोलन किया. बाद में स्कूल के प्रधान शिक्षक डॉ जीवन साहा के अनुरोध पर आंदोलन वापस लिया गया.
जानकारी के मुताबिक, विवेकानंद विद्या मंदिर सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालय है. इसी के साथ श्री श्री रामकृष्ण प्राथमिक विद्यालय भी चलता है. पिछले दिनों इन दोनों स्कूलों के बीच टकराव शुरू हुआ, जिसके बाद प्राथमिक विद्यालय का अलग भवन बनाने के लिए प्राथमिक शिक्षा विभाग से 10 लाख रुपये आवंटित किये गये. प्राथमिक शिक्षा विभाग चाहता है कि विवेकानंद विद्या मंदिर के जिन चार क्लासरूमों में प्राथमिक विद्यालय चलता है उन्हें तोड़कर प्राथमिक विद्यालय का नया भवन बनाया जाये.
इसी बात पर विवेकानंद विद्या मंदिर के प्रधान शिक्षक और विद्यालय परिचालन समिति को आपत्ति है. उन्होंने प्राथमिक शिक्षा विभाग से आवेदन किया था कि क्लासरूम तोड़कर प्राथमिक विद्यालय का भवन बनाने की जगह खाली जगह पर उसका निर्माण किया जाये. लेकिन इस आवेदन पर संबंधित विभाग ने कोई ध्यान नहीं दिया. रविवार को अचानक ही चार क्लासरूमों का सामान बाहर करके उन्हें तोड़ना शुरू कर दिया गया. शिक्षकों का कहना है कि उन्होंने तिल-तिल करके जिस विद्यालय को गढ़ा था, उसके क्लासरूम उन्हें अंधेरे में रहकर पूरी तरह ढहा दिये गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement