23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दार्जिलिंग दौरे पर पहुंचे महावाणिज्य दूत, राजनाथ 15 जुलाई को जायेंगे बांग्लादेश

सिलीगुड़ी : कूटनीतिक चर्चा के लिए भारत सरकार के गृहमंत्री राजनाथ सिंह अगले 15 जुलाई को बांग्लादेश जा रहे हैं. बांग्लादेश की राजधानी ढाका में अपने समकक्ष मंत्रियों व अधिकारियों के साथ के साथ उनकी बैठक होनी है. उक्त जानकारी बांग्लादेश के महावाणिज्य दूत सैयद मुज्जमल अली ने दी. तीन दिन की छुट्टी बिताने मंगलवार […]

सिलीगुड़ी : कूटनीतिक चर्चा के लिए भारत सरकार के गृहमंत्री राजनाथ सिंह अगले 15 जुलाई को बांग्लादेश जा रहे हैं. बांग्लादेश की राजधानी ढाका में अपने समकक्ष मंत्रियों व अधिकारियों के साथ के साथ उनकी बैठक होनी है. उक्त जानकारी बांग्लादेश के महावाणिज्य दूत सैयद मुज्जमल अली ने दी. तीन दिन की छुट्टी बिताने मंगलवार वह पत्नी संग दार्जिलिंग पहुंचे हैं.
छोटी-छोटी समस्याओं को परे रखकर दोनों देशो को विकास के लिए एकजुट होने का सिफारिश उन्होंने की. रोहिंग्या मसले पर भारत व बांग्लादेश को एक साथ मिलकर म्यांमार पर दवाब बनाने की जरूरत है.मंगलवार को दिल्ली स्थित बांग्लादेश दूतावास के महावाणिज्य दूत सैयद मुज्जमल अली छुट्टी बीताने दार्जिलिंग पहुंचे. बागडोगरा एयरपोर्ट पर प्रेस क्लब ऑफ नॉर्थ बंगाल के सदस्यों ने उनका स्वागत किया.
पिछले कई वर्षों से दोनों देशों के बीच जारी जल आवंटन विवाद भी जल्द सुलझने की संभावना उन्होंने जतायी है. उन्होंने बताया कि दोनों देशों को ताल-मेल बनाकर चलने की आवश्यकता है. सिलीगुड़ी में एक वीजा कार्यालय खोलने पर भी उन्होंने विशेष जोर दिया. उन्होंने कहा कि अधिकांश पर्यटक बनगांव सीमांत से बांग्लादेश आते-जाते हैं.
उत्तर बंगाल स्थित सीमांत फूलबाड़ी व हिली से सिर्फ व्यापार होता है. भारत सरकार ने सिलीगुड़ी में एक पासपोर्ट सेवा केंद्र बनाया है. इसके साथ ही यदि एक वीजा कार्यालय भी खोला जाए तो फूलबाड़ी व हिली से भी पर्यटकों का आवागमन बढ़ेगा. इन सभी मुद्दों पर विचार-विमर्श के लिए भारत के गृहमंत्री राजनाथ सिंह से भी विचार विमर्श हुआ है.
वे 15 जुलाई को ढाका जा रहे हैं. वहां भी इन मुद्दों पर चर्चा होगी. बागडोगरा एयरपोर्ट से वे सीधे दार्जिलिंग को रवाना हुए. दार्जिलिंग के प्रेस गिल्ड में उन्होंने पत्रकारों से मुलाकात की. तीन दिनों की छुट्टी दार्जिलिंग में गुजारने के बाद फिर वे दिल्ली को लौट जायेगें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें