23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलजमाव से फूटा लोगों का गुस्सा

धुपगुड़ी : लगातार तीन दिनों की बारिश से धुपगुड़ी शहर के 15 तथा 16 नंबर वार्ड सहित मांगुरमारी एक नंबर ग्राम पंचायत इलाके के कई गांव जलमग्न हो गए हैं. आखिरकार बारिश और जलजमाव से परेशान लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. वार्ड नंबर 15 तथा 16 के लोगों ने सार्क रोड पर सड़क जाम कर […]

धुपगुड़ी : लगातार तीन दिनों की बारिश से धुपगुड़ी शहर के 15 तथा 16 नंबर वार्ड सहित मांगुरमारी एक नंबर ग्राम पंचायत इलाके के कई गांव जलमग्न हो गए हैं. आखिरकार बारिश और जलजमाव से परेशान लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. वार्ड नंबर 15 तथा 16 के लोगों ने सार्क रोड पर सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. सोमवार को सैकड़ों की संख्या में स्थानीय निवासी सड़क पर जमा हो गए और विरोध प्रदर्शन करने लगे. अचानक सड़क जाम होने के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई.
खासकर स्कूल जाने बच्चे काफी परेशान हुए इन लोगों ने जाम खत्म करने का अनुरोध स्थानीय निवासियों से किया. लेकिन किसी ने उनकी बात नहीं मानी. घटना की सूचना मिलते ही धुपगुड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस अधिकारियों ने विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों के साथ बातचीत की. करीब 2 घंटे से अधिक समय तक सड़क जाम के बाद लोगों ने अपना विरोध प्रदर्शन खत्म कर दिया. ऐसे स्थिति की नजाकत को समझते हुए नगरपालिका के वाइस चेयरमैन राजेश सिंह तथा बीडीओ दीपंकर राय भी मौके पर पहुंचे.
इनलोगों ने समस्या के तत्काल समाधान का आश्वासन दिया. इलाकावासी शिवली दास एवं भारती राय आदि ने बताया है कि उनके वार्ड में घुटने तक पानी जमा है. कई घरों में भी पानी घुस गया है .लोगों की आवाजाही बंद हो गई है. सबसे बड़ी समस्या स्कूली बच्चों को हो रही है. बच्चों को गोद में उठाकर स्कूल पहुंचाना पड़ रहा है. इन लोगों ने तत्काल समस्या के समाधान की मांग की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें