Advertisement
चामुर्ची उप-डाकघर में लाखों रुपये का गबन
चामुर्ची : चामुर्ची के उप-डाकघर में ग्राहकों के लाखों रुपये गबन व गड़बड़ी की शिकायत का मामला प्रकाश में आया है. चाय बागान व बाजार क्षेत्र के खून पसीने से कमाया गया धन ग्राहकों के खाते में जमा नहीं होने से चिंता का विषय बन गया है. जानकारी मिली है कि ग्राहकों ने आरोप लगाया […]
चामुर्ची : चामुर्ची के उप-डाकघर में ग्राहकों के लाखों रुपये गबन व गड़बड़ी की शिकायत का मामला प्रकाश में आया है. चाय बागान व बाजार क्षेत्र के खून पसीने से कमाया गया धन ग्राहकों के खाते में जमा नहीं होने से चिंता का विषय बन गया है. जानकारी मिली है कि ग्राहकों ने आरोप लगाया है कि विभिन्न प्रकल्पना जमा किये गये राशि पासबुक में दर्ज है, लेकिन कंप्यूटर में इंट्री नहीं है, जिसके कारण ग्राहकगण चिंतित हैं.
ऐसे सैकड़ों लोग गड़बड़ी के शिकार हैं. ग्राहकों का कहना है कि दो-तीन सालों से डाकघर में अपनी मेहनत की गाढी कमाई बचत कर जमा किये. जमा किया गया राशि पासबुक में हाथ से लिखकर इंट्री किया गया परंतु इधर खाता कंप्यूटराइज होने के बाद कंप्यूटर में पैसा जमा न होने के कारण लाखों रुपये की गड़बड़ी का मामला प्रकाश में आया है. इस गड़बड़ी के बाद इस घटना से जुड़े हुए डाकघर के कर्मचारी फरार हैं.
घटना की जानकारी मिलते ही जिला डाकघर विभाग द्वारा चामुर्ची उप-डाकघर में लिखित शिकायत एवं पासबुक जमा लेने का कार्य शुरू कर दिया गया है. चामुर्ची डाकघर में सब-डिविजनल इंस्पेक्टर डाक विभाग सीमा गुरूंग के देखरेख में ग्राहकों के खातों की जांच एवं गड़बड़ी एवं शिकायत पत्र, पासबुक ग्राहकों द्वारा जमा लिया गया.
सीमा गुरूंग ने बताया कि गड़बड़ी किये गये पासबुक को जमा लेने का काम कई दिनों से तक चलेगा, जिसके तहत ग्राहक अपनी शिकायत जमा करें. चामुर्ची उप-डाकघर में गड़बड़ी की जांच विभागीय स्तर पर चल रही है. जल्द ही इस मामले पर कार्रवाई की जायेगी. उल्लेखनीय है कि ग्राहकों का धैर्य व भरोसा अब सरकारी कार्यालय से उठ गया है. ग्राहकों का कहना है कि हमारी मेहनत की कमाई अविलंब वापस किया जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement